Advertisment

Lucknow News: नये न्यायिक कानूनों के प्रचार के लिए लखनऊ पुलिस का अभियान 2.0 शुरू

लखनऊ पुलिस ने तीन दिवसीय “जन जागरूकता अभियान 2.0” के तहत शहरभर में डिजिटल डिस्प्ले वैन के माध्यम से आम जनता को 01 जुलाई 2024 से लागू हुए तीन नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता , भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जानकारी दी।

author-image
Shishir Patel
Photo

लखनऊ पुलिस ने डिजिटल वैन से किया जनजागरण

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आज से सम्पूर्ण भारत वर्ष में लागू हुए तीन नवीन आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) — के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु तीन दिवसीय जन जागरूकता अभियान 2.0 की शुरुआत की गई।

डीजीपी के निर्देश पर शुरू किया अभियान 

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चल रहे इस अभियान के तहत पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर के नेतृत्व में, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) अमित वर्मा के निर्देशन तथा पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश कुमार दीक्षित, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध किरन यादव और सहायक पुलिस आयुक्त सुशील कुमार यादव के मार्गदर्शन में अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है।

शहर के इन चौराहों पर वैन के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक 

इस दौरान प्रभारी स्वाट/सर्विलांस शिवानन्द मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा TATA ACE Digital Display Vans को रवाना किया गया, जो लखनऊ शहर के प्रमुख चौराहों हजरतगंज, सीएम आवास चौराहा, गोल मार्केट, समता मूलक, बंगला बाजार, अवध, परिवर्तन, बुद्धेश्वर, टेडीपुलिया, लोहिया, पॉलीटेक्निक, चारबाग, घंटाघर आदि पर 30-30 मिनट के अंतराल पर नये कानूनों की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचा रही हैं।

Advertisment

नये कानूनों के माध्यम से न्यायिक प्रक्रिया को त्वरित मिल सकेगा 

यह अभियान नागरिकों को पुराने औपनिवेशिक कानूनों भारतीय दण्ड संहिता, दण्ड प्रक्रिया संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के स्थान पर बने नवीन और आधुनिक कानूनों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।नये कानूनों के माध्यम से न्यायिक प्रक्रिया को त्वरित, पारदर्शी और जनोन्मुखी बनाया गया है, जिससे आम नागरिकों को समय पर न्याय मिल सके और न्याय प्रणाली के प्रति उनका विश्वास और अधिक मजबूत हो।

यह भी पढ़ें: Crime News: 75 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ हरियाणा का तस्कर लखनऊ से गिरफ्तार,चुनाव में खपाने की थी तैयारी

यह भी पढ़ें: Crime News:बलिया खाद्यान्न घोटाले में बड़ी कार्रवाई, ईओडब्ल्यू टीम ने तत्कालीन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को किया गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: राजधानी में अपराधी बेखौफ, खाकी की मौजूदगी में जमकर चले लात-घूसे,वीडियो वायरल

Lucknow news
Advertisment
Advertisment