Advertisment

Lucknow के इन इलाकों में की जाएगी बिजली कटौती, मरम्मत कार्य के चलते कई घंटे power cut, लाखों लोग होंगे प्रभावित

लखनऊ के कई इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। RDSS योजना के तहत ट्रांसफार्मर और फीडर की मरम्मत की जाएगी, जिससे लगभग दो लाख लोग प्रभावित होंगे।

author-image
Abhishek Mishra
एडिट
Lucknow power cuts in many areas

लखनऊ के कई इलाकों में की जाएगी बिजली कटौती Photograph: (Social Media)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

लखनऊ के कई इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। RDSS योजना के तहत ट्रांसफार्मर और फीडर की मरम्मत की जाएगी, जिससे लगभग दो लाख लोग प्रभावित होंगे। बिजली विभाग के अनुसार, विकासनगर, अलीगंज, जानकीपुरम, राजाजीपुरम, दाउद नगर, घंटाघर, विक्टोरिया, बुद्धेश्वर, उतरेठिया, मोहनलालगंज और नूरबाड़ी समेत कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।

मरम्मत कार्य के चलते कई घंटे बिजली बंद

शुक्रवार को विकासनगर सेक्टर-चार, छह, खुर्रमनगर और गांधी नगर में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी। वहीं, जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-चार, पांच, छह, सात, आठ और नौ में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। अलीगंज में हनुमान मंदिर, सेक्टर-जी और सेक्टर-एल में तीन नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, जिसके चलते सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसी तरह, राजाजीपुरम के सी-ब्लॉक और सपना कॉलोनी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

Advertisment

घंटाघर और विक्टोरिया में दो दिन रहेगी दिक्कत

घंटाघर, विक्टोरिया और मेहताबबाग उपकेंद्रों से जुड़े इलाकों में शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। इससे कासिम अली, मोहिनी पुरवा, नेपियर रोड, कालीजी मंदिर, लोहिया पार्क, मंसूर नगर, पटनाला और सरगा पार्क समेत कई इलाके प्रभावित होंगे। बुद्धेश्वर, पिंक सिटी, रहमानखेड़ा, बादरखेड़ा, बड़गांव, मुनेश्वरपुरम, आदर्श विहार, मॉडल सिटी, प्रभातपुरम, काकोरी मोड़ और पश्चिम विहार में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इसके अलावा, एफसीआई उपकेंद्र क्षेत्र में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

नूरबाड़ी और अन्य क्षेत्रों में भी रहेगा अंधेरा

Advertisment

नूरबाड़ी उपकेंद्र के मातादीन रोड, सआदतगंज बड़ा चौराहा और लाल शिवाला में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं, शक्ति चौराहा, दाउद नगर और अर्जुनगंज सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी बिजली कटौती होगी। निराला नगर के रामकृष्ण मठ के सामने सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। उतरेठिया उपकेंद्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, बीकेटी के न्यू कैंपस उपकेंद्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक, जबकि मोहनलालगंज ओल्ड उपकेंद्र (सिसेंडी फीडर) में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

Advertisment
Advertisment