/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/C3HAGEZniJxFFOp2fqGs.jpeg)
लखनऊ विश्वविद्यालय 29 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट Photograph: (YBN)
लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 29 छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी मिली। इस प्लेसमेंट ड्राइव में देश की नामी कंपनियों-प्लेनेटस्पार्क और एलन करियर इंस्टीट्यूट ने भाग लिया और छात्रों को आकर्षक वेतन पैकेज के साथ नौकरी के अवसर प्रदान किए। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने चयनित छात्रों को बधाई दी।
छात्रों की काबिलियत का प्रमाण
विश्वविद्यालय केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप भारती ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह प्लेसमेंट विश्वविद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता और छात्रों की काबिलियत का प्रमाण है। विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के प्रयासों से छात्रों को बड़ी कंपनियों में रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, जिससे उनका करियर मजबूत हो रहा है।
प्लेनेटस्पार्क में 10 छात्रों को मिला मौका
प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि प्लेनेटस्पार्क ने अपने प्लेसमेंट ड्राइव के तहत विभिन्न चरणों में छात्रों का चयन किया। इसमें प्री-प्लेसमेंट टॉक, ग्रुप डिस्कशन, कम्युनिकेशन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू जैसी प्रक्रियाएं शामिल थीं। इन सभी चरणों को पार करने के बाद विश्वविद्यालय के 10 छात्रों को बिजनेस डेवलपमेंट काउंसलर के रूप में चुना गया। इन छात्रों को 6.50 लाख रुपये प्रति वर्ष के आकर्षक वेतन पैकेज की पेशकश की गई है। चयनित छात्रों में विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र शामिल हैं—
बी.टेक: एंजल प्रवीण, प्रज्ञा सिंह, तनु शुक्ला, नेहा चौधरी, दैमा मुख्तार
बी.कॉम: अरशिया फातिमा
बीबीए: अनुराग पांडे, माही वाधवन
बीसीए: सातविक बरी, अमिता शर्मा
एलन करियर इंस्टीट्यूट में 19 छात्रों को प्लेसमेंट
एलन करियर इंस्टीट्यूट ने विश्वविद्यालय के 19 छात्रों को फैकल्टी ट्रेनी के रूप में चयनित किया है, जिन्हें 3.6 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर ऑफर मिला है। चयनित छात्रों में बी.फार्म और बी.टेक के विद्यार्थी शामिल हैं। बी.फार्म से फैजान अशरफ, शमा परवीन और आशीष कुमार मद्धेशिया का चयन हुआ है, जबकि बी.टेक से आभा कुमारी, तुषार सिंह, आकांक्षा श्रीवास्तव, अनन्या साहनी, रुबीना खातून, ज्ञानेंद्र चौबे, मयंक गुप्ता, नैंसी द्विवेदी, रंजीत कुमार यादव, उत्सव सचान, रविंद्र कुमार, अंशिका सिंह तोमर, देवांशु शाक्य, निर्णय जायसवाल, प्रिया मिश्रा और श्रद्धा सक्सेना को अवसर मिला है। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और प्लेसमेंट सेल का आभार जताया और कहा कि यह अवसर उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा।