/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/PnZ1wmjcCt6HfoJpewMR.jpeg)
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रतिस्पर्धा और वैश्विक शैक्षिक अवसरों पर भव्य संगोष्ठी का आयोजन Photograph: (YBN)
लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय स्थित सिविल इंजीनियरिंग विभाग में माय मेंटोर के सहयोग से वैश्विक विश्वविद्यालयों में शैक्षिक अवसरों पर संगोष्ठी और प्रतिस्पर्धा 2025 क्विज़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन छात्रों के शैक्षिक विकास और वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा के लिए उन्हें तैयार करने की दिशा में अहम कदम साबित हुआ।
छात्रों को वैश्विक विश्वविद्यालयों की जानकारी
कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय और संरक्षक अभियांत्रिकी संकायाध्यक्ष प्रो एके सिंह रहे। आयोजन की शुरुआत संगोष्ठी से हुई, इसमें माय मेंटोर के संस्थापक व मुख्य वक्ता अनुप किशोर अग्रवाल ने छात्रों को वैश्विक स्तर पर उपलब्ध शैक्षिक अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्तियों और वित्तपोषित पाठ्यक्रमों पर अपने 15 वर्षों के अनुभव साझा किए। उन्होंने ने छात्रों को वसुधैव कुटुम्बकम्के भाव के साथ एक वैश्विक दृष्टिकोण अपनाने और अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहने की प्रेरणा दी।
क्विज़ प्रतियोगिता में छात्रों की भागीदारी
संगोष्ठी के पश्चात प्रतिस्पर्धा 2025 क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बी.टेक तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का भाग 2 'माय मेंटोर' के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता को GBS दुबई की वित्तपोषित शैक्षिक यात्रा प्रदान की जाएगी। यह यात्रा छात्रों के लिए एक अनूठा और बहुमूल्य अनुभव साबित होगी।
शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता
इस अवसर पर डॉ. निधि श्रीवास्तव (कोऑर्डिनेटर, सिविल इंजीनियरिंग विभाग), डॉ. कमलेश तिवारी, इंजीनियर वाज़िद अली, अन्य शिक्षकगण और छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने छात्रों में न केवल प्रतिस्पर्धात्मक भावना को जागृत किया, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने भविष्य को संवारने के लिए भी प्रोत्साहित किया।