/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/gudamba-2025-11-14-12-51-23.jpg)
घर पर जुटी भीड़, मृतक का फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र के आदिल नगर में शुक्रवार सुबह एक घरेलू विवाद हत्या में बदल गया। स्थानीय लोगों और परिजनों के मुताबिक, 22 वर्षीय मोहम्मद दानिश घर के बाहर कूड़ा फेंकने को लेकर पड़ोसियों से झगड़ा कर रहे थे, तभी उनके पड़ोसी फारुख और उसके परिवार के सदस्य लाठी-डंडों और बेलचे से उन पर हमला कर दिया।
दानिश की शादी छह महीने पहले तबस्सुम से हुई थी
गंभीर रूप से घायल दानिश को परिजन ट्रॉमा सेंटर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने बताया कि दानिश की शादी छह महीने पहले तबस्सुम से हुई थी और वह अपने पिता मोहम्मद शबान, मां अब्दा और छोटे भाई वामिश (20) के साथ डेयरी का व्यवसाय चलाता था। अचानक हुई हिंसा से परिवार में कोहराम मच गया।परिजनों का आरोप है कि विवाद बढ़ने पर फारुख और उसके साथियों ने कई बार बेलचे और लोहे की रॉड से दानिश पर हमला किया। हमले के बाद दानिश मौके पर बेहोश हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी
गुडंबा थाना पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी फरुख और उसके परिवार के सदस्यों की तलाश में जुट गई है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आसपास के CCTV फुटेज तथा पड़ोसियों से पूछताछ कर घटना की परिस्थितियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।स्थानीय लोग इस घटना से सहमे हुए हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस लाइन में ड्यूटी के दौरान हेड कॉन्स्टेबल की मौतLucknow News: महानगर पुलिस लाइन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल रामपाल पांडेय (58) की शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सुबह ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द उठने लगा। साथ में मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति गंभीर देख तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताईहेड कॉन्स्टेबल रामपाल पांडेय अपनी निष्ठा और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते थे। साथी पुलिसकर्मियों का कहना है कि ड्यूटी से कुछ ही मिनट पहले तक वह पूरी तरह सामान्य थे। अचानक दर्द उठने पर वह जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में एंबुलेंस की व्यवस्था की।अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिसके बाद मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। |
बिजनौर क्षेत्र में चोरी की वारदात, रसोईघर की खिड़की तोड़ी गईLucknow Crime:थाना बिजनौर क्षेत्र में 12 नवंबर की रात एक चोरी की घटना सामने आई। पीड़ित शांतिवीर सिंह भदौरिया, पुत्र उदय सिंह भदौरिया निवासी अलकनन्दा इन्कलेव, ने 13 नवंबर को पुलिस को सूचना दी कि वह किसी कार्य से हरदोई गया था। घर लौटने पर उसने देखा कि रसोईघर की खिड़की टूटी हुई थी और घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। पुलिस ने इस सूचना पर मुकदमा दर्ज कियाघटना स्थल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि अलमारियाँ भी टूटी हुई थीं और अज्ञात चोर ने घर से कीमती जेवरात चोरी कर लिए थे। पुलिस ने इस सूचना पर मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं पड़ोसियों से पूछताछ करके चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अपने घरों की सुरक्षा में सतर्क रहें और किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। |
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us