/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/29/ough-syrup-case-2025-11-29-15-23-17.jpg)
पूर्व सांसद धनंजय सिंह
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के साथी अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में नया मोड़ आया है। अब पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम चर्चा में है और उन्होंने खुद इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
धनंजय सिंह का बयान
पूर्व सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कुछ राजनीतिक विरोधियों ने पत्रकारों को गुमराह किया और उनके खिलाफ भ्रामक बातें फैलाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला वाराणसी से जुड़ा है और कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता झूठे आरोप लगाकर प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई हो
धनंजय सिंह ने आगे लिखा कि सरकार विभिन्न एजेंसियों से गहन जांच कराए, ताकि मामले की सत्यता सामने आ सके। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से भी अनुरोध किया कि अंतरराज्यीय मामले के कारण इसे सीबीआई के माध्यम से जांचित किया जाए, ताकि दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई हो सके और झूठी खबरों पर रोक लगाई जा सके।
एसटीएफ की कार्रवाई और अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी
दो दिन पहले लखनऊ के गोमती नगर से एसटीएफ ने वाराणसी निवासी अमित सिंह टाटा को गिरफ्तार किया। वह शुभम जायसवाल के साथ अरबों रुपये की कोडीन कफ सिरप की तस्करी में शामिल था। अमित सिंह टाटा के खिलाफ पहले से ही सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।जांच के दौरान पता चला कि अमित टाटा धनंजय सिंह के करीबी हैं और उनके पास से बरामद फॉर्च्यूनर वाहन (नंबर यूपी 65 एफएन 9777) धनंजय सिंह द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियों की फ्लीट का हिस्सा है। इस वजह से मामले में पूर्व सांसद की भूमिका की जांच की मांग उठने लगी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)