/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/up-panchayat-chunav-2026-2025-11-02-10-35-47.jpg)
फर्जी मतदान रोकेगा मोबाइल एप Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव में फर्जी वोटरों को मोबाइल एप की मदद से पकड़ा जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग इस एप को तैयार करवा रहा है। इससे बूथ पर वोट देने आने वाले हर मतदाता का फोटो लिया जाएगा, जो उसी वक्त आयोग के सर्वर पर सिंक होकर पहुंच जाएगा। इससे कोई मतदाता दोबारा वोट नहीं डाल पाएगा।
मतदाता सूची में मतदाताओं के फोटो नहीं
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने हैं। पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में मतदाताओं के फोटो नहीं लगे हैं। इसलिए डुप्लीकेट मतदाताओं के फर्जी वोटिंग करने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता। इसे रोकने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने खास मोबाइल एप तैयार करने का निर्णय लिया है।
पीठासीन अधिकारी लेंगे हर मतदाता की फोटो
इस एप का उपयोग मतदान के दिन सभी पीठासीन अधिकारी करेंगे। जो भी मतदाता वोट देने आएगा, मतदान कर्मी इस एप के माध्यम से उसका फोटो लेंगे। जैसे ही यह फोटो एप में सेव किया जाएगा, वो आयोग के सर्वर पर पहुंच जाएगा। फोटो के साथ ही उस मतदाता को आयोग से मिला विशिष्ट मतदाता नंबर भी सेव हो जाएगा।
दोबारा वोट डालने गए तो एप से जारी हो जाएग अलर्ट
अगर कोई मतदाता दूसरी बार वोट देने जाएगा तो वहां भी उसका फोटो लिया जाएगा। ऐसा होते ही एप अलर्ट जारी कर देगा कि उससे पहले उस विशिष्ट नंबर वाले मतदाता ने कहां, कब और कितने समय वोट डाला था। तब दूसरी बार मतदान करने वाले मतदाता के खिलाफ आसानी से कार्रवाई हो सकेगी। चुनाव से पहले पीठासीन अधिकारियों को इस मोबाइल एप को चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Panchayat elections UP | up panchayat elections
यह भी पढ़ें- KGMU में खुलेंगे दो नए HRF काउंटर, 70 फीसदी तक छूट पर मिलेंगी दवाएं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us