Advertisment

लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, महामाना सुपरफास्ट ट्रेन का समय बदला

आनंद विहार, शिवाजीपुरम, पथरकट्टा, सेक्टर-11 राजाजीपुरम, अशोक नगर, धनिया महरी पुल, शक्ति चौराहा, अशरफ नगर, मुराव टोला, एफ ब्लॉक, ई ब्लॉक थाना तालकटोरा सहित आसपास की बिजली बंद रहेगी। 

author-image
Deepak Yadav
power cut and train

लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजाजीपुरम के पाल तिराहा उपकेंद्र के तहत इलाकों में बुधवार को सुबह 11 से शाम 5 बजे के बीच बिजली संकट रहेगा। सुधार कार्य करने के लिए आनंद विहार, शिवाजीपुरम, पथरकट्टा, सेक्टर-11 राजाजीपुरम, अशोक नगर, धनिया महरी पुल, शक्ति चौराहा, अशरफ नगर, मुराव टोला, एफ ब्लॉक, ई ब्लॉक थाना तालकटोरा सहित आसपास की बिजली बंद रहेगी। 

आलमबाग में दो घंटे गुल रहेगी बिजली 

इसके अलावा आलमबाग विद्युत उपकेंद्र प्रथम के 11 केवी फीडर की बिजली केबीसी सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक काटी जाएगी। इस दौरान डबल पोल लगाने का किया जाएगा। इससे संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ता प्रभावित होंगे।

दस मिनट देर से चलेगी महामाना

गुजरात के एकता नगर स्टेशन से वाराणसी के बीच लखनऊ से होकर चलने वाली महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस का समय बदल गया है। मंगलवार से अब यह ट्रेन वाराणसी से रात 11:10 बजे के बजाय दस मिनट की देरी से 11:20 बजे चलेगी। ट्रेन के समय के बदलाव के संबंध में रेलवे की ओर से सूचना जारी कर दी गई है।

Power Cut | electricity crisis lucknow

यह भी पढ़ें- लखनऊ में वर्टिकल व्यवस्था 15 से ही होगी लागू, 14 को मध्यांचल MD का घेराव करेंगे संविदा बिजली कर्मी

Advertisment

निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी संग किसान-मजदूर हुए लामबंद, दिल्ली में होगा देशव्यापी आंदोलन का ऐलान

यह भी पढ़ें-निजीकरण और विद्युत संशोधन विधेयक के खिलाफ जंतर-मंतर पर गरजेंगे बिजली कर्मचारी

यह भी पढ़ें- वर्टिकल व्यवस्था के विरोध में कर्मचारियों ने घेरा सर्किल दफ्तर, प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

Advertisment
Power Cut
Advertisment
Advertisment