/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/lucknow-job-fair-2025-12-01-10-07-15.jpg)
यूपी रोडवेज ड्राइवर भर्ती
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) में संविदा चालकों की बड़ी भर्ती प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है। इसके लिए राजधानी के कमता बस अड्डे पर दो दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया है। मेला 1 और 2 दिसंबर को चलेगा, जिसमें कुल 120 संविदा चालकों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने की उम्मीद है।
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा निर्धारित
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के. त्रिपाठी ने बताया कि संविदा चालक के पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 6 निर्धारित है, जबकि न्यूनतम आयु सीमा 23 वर्ष 6 माह रखी गई है। अभ्यर्थी के पास हेवी व्हीकल लाइसेंस (HVL) के साथ कम से कम दो वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। चयनित संविदा चालकों को 2.06 रुपये प्रति किलोमीटर का पारिश्रमिक दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि संविदा चालकों के लिए दुर्घटना बीमा की व्यवस्था भी की गई है। ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने पर 7.5 लाख रुपये, घायल होने पर 10 हजार रुपये, जबकि गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए 25 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। यह सुविधा चालकों और उनके परिवारों के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगी।
भर्ती की प्रक्रिया सुबह दस से शाम पांच बजे तक चलेगी
रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, और पैन कार्ड की फोटोकॉपी लेकर पहुंचना होगा। भर्ती प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले दिन प्राथमिक टेस्ट लिया जाएगा और इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को अगले टेस्ट के लिए कानपुर स्थित प्रधानाचार्य प्रशिक्षण संस्थान, एलेन फॉरेस्ट भेजा जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से पूरा करने के लिए सभी तैयारियाँ कर ली गई हैं।
यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन के साथ बिजली बिल राहत योजना में सहयोग करेंगे कर्मचारी
यह भी पढ़ें- Lucknow News : घूसकांड में 10 साल बाद बिजली कर्मचारी बर्खास्त
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)