/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/anuj-kumar-59-2025-11-01-20-43-41.jpg)
चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के साथ विधायक राजेश्वर सिंह व अन्य Photograph: (YBN)
- विधायक राजेश्वर सिंह ने निकाला ड्रा, फिक्स कीं टीमें
- कहा-खेल जातिवाद और भेदभाव से ऊपर उठकर देते हैं एकता का संदेश
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग आठवें चरण में पहुंच चुकी है। सांसद खेल महोत्सव के तहत तीन नवम्बर से फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज होगा। प्रतियोगिता में 41 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें इंटर स्कूल की 22 और इंटर क्लब की 19 टीमें शामिल हैं। कानपुर रोड स्थित ‘जय जगत पार्क’ में राज्य सभा सदस्य दिनेश शर्मा की मौजूदगी में चैंपियनशिप का शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के आशियाना स्थित आवास पर शनिवार को आयोजित ड्रा और फिक्सचर मीट में टीमों के मैच का शेड्यूल तय किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/rajeshwar-singh-2025-11-01-20-51-12.jpg)
खेल सिखाते हैं अनुशासन और टीम भावना
इस अवसर राजेश्वर सिंह ने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, जीवन का प्रशिक्षण है। यह अनुशासन, टीम भावना, सहयोग और आत्मविश्वास सिखाते हैं। जब युवा खेल मैदान में उतरते हैं, तो वे केवल जीतने नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की शक्ति प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल लोगों को फिट रखने के साथ-साथ एकता, एकजुटता का संदेश भी देते हैं। खेल हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। वे न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाते हैं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण के लिए आवश्यक गुण भी विकसित करते हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/rajeshwar-singh-2025-11-01-20-51-58.jpg)
10 हजार युवाओं को मिला प्रतिभा दिखाने का मौका
खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन, सम्मान और प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करने के उद्देश्य से ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ की शुरुआत तीन वर्ष पूर्व डॉ. राजेश्वर सिंह ने की थी। आज यह लीग लखनऊ की सबसे बड़ी खेल प्रतिस्पर्धा बन चुकी है। अब तक इसके सात चरणों के अंतर्गत क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल आदि खेलों के टूर्नामेंट आयोजित किए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से 10 हजार से अधिक युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/rajeshwar-singh-2025-11-01-20-52-41.jpg)
मीट में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा नेता शंकरी सिंह, मंडल अध्यक्ष विनोद मौर्य, शिव शंकर विश्वकर्मा, के.के. श्रीवास्तव, रमा शंकर त्रिपाठी, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, बृजमोहन शर्मा, राम नरेश रावत, सौरभ सिंह मोनू, कमलेश सिंह, संजीव अवस्थी, के.एन. सिंह, विमल तिवारी, मनोज रावत, हिमांशु अंबेडकर, कमलेश प्रताप सिंह, रीना उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह, सुमन सिंह आदि मौजूद रहे।
sports | Rajeshwar Singh
यह भी पढ़ें- KGMU में खुलेंगे दो नए HRF काउंटर, 70 फीसदी तक छूट पर मिलेंगी दवाएं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us