/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/akhilesh-yadav-2025-11-12-17-57-28.jpg)
अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तीखा हमला Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। सपा प्रमुख ने कहा कि कहा कि सरकार को विजन इंडिया, स्टार्टअप से कोई लेना-देना नहीं है। मुख्यमंत्री को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे जानकारी नहीं। यूथ अफेयर्स, वूमेन चाइल्ड डेवलपमेंट और स्पोर्ट्स में सरकार जीरो है। प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है।
एम्स में बिना बेहोश किए सर्जरी
अखिलेश यादव ने बुधवार को सपा कार्यालय में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि गोखपुर में गोरखधंध चल रहा है। यहां एम्स में बिना बेहोश किए मरीज की टूटी हड्डी की सर्जरी कर दी। जालौन में ओटी से मरीज को जान बचाकर भागना पड़ा। क्योंकि उसका ऑपरेशन किसी और की जगह किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि 500 एमजी की पेरासिटामोल गोली से बुखार ठीक हो जाता था। भाजपा वाले 650 एमजी की डोलो खिलवा रहे हैं। उससे भी बुखार नहीं उतर रहा है।
कुर्सी हिलने से डर से कम्युनल स्पीच दे रहे सीएम
सपा मुखिया ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जरूरी मुद्दों कुछ नहीं बोलते। किसानों की मंडियों की ओर नहीं सोच रहे। कम्युनल स्पीच (साम्प्रदायिक भाषण) देते हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं कुर्सी न हिल जाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ऑरेंज इकानोमाी के बारे में तो नहीं जानते लेकिन ऑरेंज कपड़ों के बारे में खूब जानते हैं। उन्होंंने कहा कि भाजपा वाले नकल करने में बहुत आगे हैं और कुछ कर नहीं सकते। बस प्रचार करते हैं। कभी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट बताएंगे। कभी ये बताएंगे कि यूनेस्को ने नाम दर्ज कर लिया। लखनऊ में कौन सा खाना प्रसिद्ध है, यह नहीं बताएंगे?
चैनलों का इस्तेमाल करती है भाजपा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को आए एक्जिट पोल में एनडीए को बढ़त दिखाए जाने पर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल केवल भूमिका बना रहे ताकि ये लोग बेईमानी कर सकें। यूपी के एक्जिट पोल में क्या दिखा रहे थे। सब हरा रहे थे हमें। हुआ क्या? फर्रुखाबाद में उस समय के डीएम ने बेइमानी की। 2022 में कन्नौज सीट पर डीएम ने बेइमानी की। ये हमें और आपको स्वीकार करना पड़ेगा कि भाजपा एग्जिट पोल और चैनलों का इस्तेमाल नैरेटिव सेट करने के लिए करती है।
एसआईआर के लिए लगाएंगे पीपीटीवी
अलिखेश यादव ने कहा कि एसआईआर के लिए सीसीटीवी की तरह पीपीटीवी लगाएंगे जिससे किसी का भी वोट कटने न पाए। ‘पीपी’ अर्थात ‘पीडीए प्रहरी’ पूरी तरह से चौकन्ने और सावधान रहकर सीसीटीवी की तरह चुनाव आयोग पर निगरानी रखेंगे। एसआईआर की हर कमी और अनियमितता पर चुनाव आयोग के साथ-साथ मीडिया और आम जनता को सूचित करेंगे।
गोरखपुर में चल रहा गोरखधंधा : अखिलेश का आरोप- स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट, ओटी से जान बचाकर भाग रहे मरीज https://t.co/Li708g0BVm@yadavakhilesh@samajwadiparty@mediacellsp@PoonamPanditIND@kalyoptra_y@AshishM21235325@Piyano02pic.twitter.com/vXoXcDXBZa
— Deepak Yadav (@deepakhslko) November 12, 2025
यह भी पढ़ें- बिहार में यूपी का महा मुकाबला, योगी-अखिलेश में जीता कौन!
यह भी पढ़ें- UP Politics : पटेल जयंती के सहारे पीडीए में सेंध लगाएगी भाजपा, जानिए कैसे
यह भी पढ़ें- UP Politics : शिष्टाचार की सियासत बराबर, अब आजम पहुंचे अखिलेश के घर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us