Advertisment

गोसाईंगंज में स्कूल चलो अभियान का आगाज : CM Yogi के सलाहकार अवनीश अवस्थी बोले-बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें अभिभावक

प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने और हर बच्चे को स्कूल से जोड़ने के उद्देश्य से ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत कर दी गई है। गुरुवार को लखनऊ के गोसाईंगंज स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में इस अभियान का शुभारंभ हुआ।

author-image
Abhishek Mishra
गोसाईंगंज में स्कूल चलो अभियान का आगाज

सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने बच्चों को बांटे निःशुल्क किताबें-स्कूल बैग Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने और हर बच्चे को स्कूल से जोड़ने के उद्देश्य से ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत कर दी गई है। गुरुवार को लखनऊ के गोसाईंगंज स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में इस अभियान का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने नए नामांकन वाले बच्चों को स्कूल बैग और किताबें वितरित कीं।

हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने का संकल्प

कार्यक्रम के दौरान अवनीश अवस्थी ने कहा कि ‘स्कूल चलो अभियान’ पूरे प्रदेश में लगातार जारी रहेगा। सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि प्रदेश का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक सशक्त समाज की नींव है और इसे हर बच्चे तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। अवनीश अवस्थी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और उनकी पढ़ाई में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य संवारने में माता-पिता की अहम भूमिका होती है, इसलिए वे शिक्षा को प्राथमिकता दें। उन्होंने आगे कहा की प्रदेश सरकार के चलाए जा रहे इस अभियान से लाखों बच्चों को शिक्षा का अवसर मिलेगा और यह पहल ‘सबको शिक्षा, अच्छी शिक्षा’ के लक्ष्य को साकार करने में मददगार साबित होगी।

Advertisment

बच्चों को मिली निःशुल्क किताबें-स्कूल बैग

अभियान के तहत नए नामांकन कराने वाले बच्चों को अवनीश अवस्थी ने स्कूल बैग और पाठ्यपुस्तकें वितरित की। शिक्षा विभाग की ओर से इस अभियान के माध्यम से सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार इस अभियान के तहत हर स्कूल में शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और शिक्षा को बढ़ावा देने में सहयोग का संकल्प लिया।

Advertisment
Advertisment