Advertisment

Sports News : लखनऊ में पहली बार होगी अस्मिता महिला एथलेटिक्स लीग, बेटियां दिखाएंगी दमखम

दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. ललित भनोट ने कहा कि महिला एथलेटिक्स लीग के माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि देशभर की प्रतिभाशाली बेटियों को मंच मिले और वे भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें।

author-image
Deepak Yadav
Asmita Khelo India Women's Athletics League

लखनऊ में पहली बार होगी अस्मिता महिला एथलेटिक्स लीग Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। महिला एथलीट को अधिक अवसर और पहचान दिलाने के उद्देश्य से लखनऊ में पहली बार 22 नवंबर को  केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अस्मिता खेलो इंडिया महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन किया जाएगा।  लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि लीग का आयोजन पूरे देश में हो रहा है। इसका उद्देश्य एथलेटिक्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना और कम उम्र में ही प्रतिभाशाली एथलीट्स की पहचान करना हैं।

प्रतिभाशाली बेटियों को मिलेगा मंच

दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. ललित भनोट ने कहा कि महिला एथलेटिक्स लीग के माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि देशभर की प्रतिभाशाली बेटियों को मंच मिले और वे भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल सागर ने बताया कि लीग का आयोजन राजधानी में  पहली बार हो रहा है। अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग की खिलाड़ियों के बीच विभिन्न एथलेटिक्स स्पर्धाएं होंगी।

लखनऊ की खिलाड़ी ले सकेंगी हिस्सा 

उन्होंने बताया कि लीग में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की आयु सीमा निर्धारित की गई है। अंडर-14 आयु वर्ग वहीं खिलाड़ी शामिल हो सकेंगी, जिनका जन्म 21 दिसंबर से 2011 से 20 दिसंबर 2013 के बीच और अंडर-16 आयु वर्ग की खिलाड़ियों का जन्म 21 दिसंबर 2009 से 20 दिसंबर 2011 के मध्य हुआ है। लीग में केवल लखनऊ जिले की ही महिला खिलाड़ी भाग ले सकेंगी। 

ऐसे करें आवेदन

बीआर वरुण ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर आना होगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल खेलों में महिलाओं की भागीदारी को सशक्त बनाएगा, बल्कि लखनऊ की युवा एथलीट्स के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगा। इच्छुक खिलाड़ी गूगल लिंक https://drive.google.com/drive/folders/1-Qy7RxNLAKS0YQ5RArSoHrSszNzIlO6h?usp=drive_link पर आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment

sports | Sports News 

 यह भी पढ़ें- बिहार में यूपी का महा मुकाबला, योगी-अखिलेश में जीता कौन!

 यह भी पढ़ें- UP Politics : पटेल जयंती के सहारे पीडीए में सेंध लगाएगी भाजपा, जानिए कैसे

यह भी पढ़ें- UP Politics : शिष्टाचार की सियासत बराबर, अब आजम पहुंचे अखिलेश के घर

यह भी पढ़ें- 2027 के 427 दिन पहले ही बेइमानी शुरू : योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, लगाए ये गंभीर आरोप

Advertisment
Sports News sports
Advertisment
Advertisment