Advertisment

Crime News: फेसबुक पर आत्महत्या की पोस्ट से मचा हड़कंप,UP Police ने 15 मिनट में युवक की बचाई जान

कानपुर में एक युवक ने गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद फेसबुक पर आत्महत्या की पोस्ट डाली। मेटा से अलर्ट मिलते ही यूपी पुलिस ने सिर्फ 15 मिनट में युवक को ढूंढकर प्राथमिक उपचार और काउंसलिंग कर उसकी जान बचाई। परिजनों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की।

author-image
Shishir Patel
photo

डीजीपी निर्देश पर दौड़ी पुलिस। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।यूपी के कानपुर के थाना जूही क्षेत्र के एक 22 वर्षीय युवक द्वारा फेसबुक पर आत्महत्या का संकेत देते हुए की गई पोस्ट का उत्तर प्रदेश पुलिस ने समय रहते संज्ञान लिया और तत्परता से कार्रवाई कर युवक की जान बचा ली। युवक ने सोशल मीडिया पर ऑलआउट की शीशी की तस्वीर के साथ लिखा था –“पूरी बोतल पी ली है मरने के लिए, अब देखो कुछ होगा नहीं होगा, पता नहीं कितनी देर में मरूँगा, बस जी मचल रहा है। मर गया तो मुबारक तुम्हें तुम्हारा नया यार, नहीं मरा तो मेरी किस्मत मरने में भी साथ नहीं दे रही।”


यह भी पढ़े : Crime News: कृष्णानगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता , शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, दो चोरी की गाड़ियां बरामद

सोशल मीडिया सेंटर ईमेल मिलते ही हो गया अलर्ट 

यह पोस्ट 11 मई को शाम 5:16 बजे मेटा कंपनी (फेसबुक) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर को ईमेल के माध्यम से अलर्ट के रूप में भेजी गई।डीजीपी प्रशांत कुमार ने तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। सोशल मीडिया सेंटर की टीम ने अलर्ट में उपलब्ध मोबाइल नंबर और तकनीकी संसाधनों की मदद से युवक की सटीक लोकेशन ट्रेस की और जानकारी जनपद कानपुर नगर को साझा की।

यह भी पढ़े : Lucknow News : बड़ा मंगल पर्व पर शहर में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू, इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

Advertisment

पोस्ट डालने के महज 15 मिनट में मौके पर पहुंच गई पुलिस 

थाना जूही की पुलिस टीम महज 15 मिनट में मौके पर पहुंची और युवक के परिजनों की सहायता से उसे तत्काल उल्टी कराई गई और घरेलू उपचार दिया गया, जिससे युवक की हालत में तेजी से सुधार हुआ।पूछताछ में युवक ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड से झगड़े के चलते वह अवसाद में आ गया और आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस द्वारा संवेदनशील तरीके से की गई काउंसलिंग के बाद युवक ने भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया।परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की और उनका आभार जताया।

यह भी पढ़े : Crime News : सोशल मीडिया पर अभद्र व आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

दो साल में पुलिस ने 875 से अधिक लोगों की बचाई जान 

मेटा कंपनी (फेसबुक व इंस्टाग्राम) और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच वर्ष 2022 से एक विशेष साझेदारी के अंतर्गत, यदि कोई भी व्यक्ति आत्महत्या से संबंधित पोस्ट करता है, तो मेटा कंपनी ऐसे मामलों में यूपी पुलिस को तत्काल ईमेल व कॉल अलर्ट के माध्यम से सूचित करती है।एक जनवरी 2023 से 30 अप्रैल 2025 तक इस साझेदारी के तहत 875 से अधिक लोगों की जान बचाई जा चुकी है।

Advertisment

Advertisment
Advertisment