/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/lucknow-viral-video-2025-12-01-11-11-33.jpg)
मास्क लगाकर घूमते संदिग्ध युवक सीसीटीवी में कैद।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के बीकेटी (बख्शी का तालाब) और सैरपुर क्षेत्र में हाल के दिनों में संदिग्ध गतिविधियों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक CCTV फुटेज में कुछ युवक मास्क लगाए देर रात घरों के आसपास घूमते दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में युवक टॉर्च की रोशनी से मकानों की स्थिति और आसपास की गतिविधियों को बारीकी से देखते नजर आ रहे हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।\
वीडियो आने के बाद लोग अनहोनी को लेकर भयभीत
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि ये युवक चोरी या किसी आपराधिक वारदात की रेकी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि ये फुटेज बीकेटी और सैरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का है।स्थानीय निवासियों ने पुलिस से रात गश्त बढ़ाने और संदिग्धों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि सीसीटीवी वीडियो प्रकाश में आने के बाद लोगों ने पुलिस ने कार्रवाई की मांग की है।वहीं पुलिस भी CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवकों की तलाश में जुट गई है और घटना की सत्यता की जांच कर रही है।
CMS बस कंडक्टर की पिटाई,वीडियो वायरलराजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र में स्थित सेक्टर-25, इंदिरा नगर में मंगलवार को CMS स्कूल बस के कंडक्टर की दिनदहाड़े बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मासूम बच्चों के सामने कार सवार दबंग बस कंडक्टर को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पिटाई के दौरान सहमे रहे बच्चेमामले के अनुसार CMS स्कूल की ब्रिजा बस (UP-32 QL-0890) वहां खड़ी थी। बस कंडक्टर ने कार चालक राज शुक्ला से अनुरोध किया कि गाड़ी को सही तरीके से खड़ा कर लें, ताकि बच्चों की उतरने-चढ़ने की प्रक्रिया में बाधा न हो। इसी बात से नाराज़ कार सवार राज शुक्ला ने अपने साथियों को बुलाया और मिलकर बस कंडक्टर की जमकर पिटाई कर दी।वीडियो में साफ दिख रहा है कि कंडक्टर को न केवल पीटा गया, बल्कि बच्चों के सामने गाली-गलौज कर धमकाया भी गया। पिटाई के दौरान मासूम बच्चे डर के माहौल में खड़े दिखाई देते हैं। अभिभावकों ने दबंगों के खिलाफ कार्रवई की मांगस्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि कार सवार दबंगों के खिलाफ अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके चलते CMS बस को मजबूरी में उसी मार्ग से बच्चों को लाना-ले जाना पड़ रहा है। अभिभावकों में इस घटना को लेकर रोष है और वे पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।गाजीपुर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की तैयारी में जुटी है। |
रिटायर्ड आईएएस के घर के बाहर महिला का शव मिलने से हड़कंप
![]()
राजधानी के गोमती नगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना विषाल खंड 2 में रिटायर्ड आईएएस प्रीतम सिंह के मकान के बाहर हुई। स्थानीय लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर गाजीपुर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास की जांच शुरू कर दी है। शव की पहचान और मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि महिला के अंतिम समय की जानकारी और संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया जा सके। पड़ोसियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि सच्चाई का पता चल सके।
|
यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन के साथ बिजली बिल राहत योजना में सहयोग करेंगे कर्मचारी
यह भी पढ़ें- Lucknow News : घूसकांड में 10 साल बाद बिजली कर्मचारी बर्खास्त
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/1-des-2025-12-01-11-31-40.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)