Advertisment

Crime News: श्रावस्ती में परिवार की संदिग्ध मौत, पति-पत्नी और तीन बच्चों की लाशें मिलने से गांव में दहशत

श्रावस्ती के इकौना क्षेत्र में ग्राम पंचायत कैलाशपुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले। मृतकों में पति-पत्नी और उनके तीन छोटे बच्चे शामिल हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

author-image
Shishir Patel
Suspicious Death

श्रीवास्ती में एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत के बाद मौके पर जमा भीड़।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के श्रावस्ती जिले के इकौना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैलाशपुर में शुक्रवार की सुबह एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके तीन छोटे बच्चे शामिल हैं। घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि परिवार से लंबे समय तक संपर्क नहीं हो पा रहा था। सुबह जब परिजन घर के दरवाजे पर गए तो कोई जवाब नहीं मिला। चिंता बढ़ने पर परिवार की बेटी राबिया ने खिड़की से झाँक कर देखा और बिस्तर पर पड़े पांच शव देख लिए।

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी

मृतकों की पहचान रोज़ अली (35) पुत्र शमशूल हक, उनकी पत्नी शाहनाज (30), तथा उनके तीन बच्चे तबस्सुम (6), गुलनाज (4) और मोइन (2) के रूप में हुई है। मृतक सिरोज अली की मां ने बताया कि पहले उनके बेटे और पत्नी के बीच झगड़े होते थे, लेकिन हाल के दिनों में कोई विवाद नहीं था। परिजन इस हादसे से गहरे सदमे में हैं।पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी। इकौना थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय और सीओ भारत पासवान ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई है, जो घर से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है। एसपी राहुल भाटी ने भारी पुलिस बल के साथ स्थिति का जायजा लिया।

इसे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला माना जा रहा

जांच के दौरान शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। प्रारंभिक पड़ताल में घटना के कारणों को लेकर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँचा गया है, इसलिए इसे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला माना जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ाए हुए हैं। ग्रामीण और परिजन इस घटना की असली वजह जानने के लिए इंतजार कर रहे हैं।सुरक्षा और जांच टीम ने कहा कि किसी प्रकार की अफवाह फैलाने से बचा जाए और घटना की निष्पक्ष जांच के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Crime News: ईओडब्ल्यू टीम ने गोण्डा से दबोचा आरोपी, 11 लाख रुपये के शासकीय धन के गबन का आरोप में

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: ललितपुर की 50,000 इनामी महिला ठग प्रियंका सिंह लखनऊ से गिरफ्तार , साल 2019 से चल रही थी फरार

यह भी पढ़े :डीजीपी राजीव कृष्ण ने किया Vision Safe Road पहल का शुभारंभ, अब गूगल मैप बताएगा वाहन की गति सीमा

news Lucknow
Advertisment
Advertisment