/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/29/rape-accused-arrested-2025-11-29-15-35-57.jpg)
शारीरिक शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के थाना मदेयगंज पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती का शारीरिक शोषण करने और वीडियो/फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे उसके गृह जनपद सीतापुर से गिरफ्तार किया।
पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
28 नवंबर को पीड़िता ने थाना मदेयगंज में तहरीर देकर आरोप लगाया कि रोहित गुप्ता (25 वर्ष), निवासी ग्राम एवं पोस्ट सन्धना, जनपद सीतापुर, ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसके वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर मानसिक उत्पीड़न किया।तहरीर के आधार पर थाना मदेयगंज पुलिस ने मु.अ.सं. 210/2025, धारा 351(2)/69 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। एसओ मदेयगंज के निर्देशन में एक टीम तत्काल प्रभाव से गठित की गई।
सीतापुर से आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने आरोपी के मोबाइल की लोकेशन सर्विलांस सेल की मदद से प्राप्त की। लोकेशन के आधार पर टीम ने जनपद सीतापुर के थाना सन्धना क्षेत्र में दबिश दी। नियमानुसार आमद कराकर पर्याप्त बल के साथ आरोपी के घर पर कार्रवाई की गई।आज सुबह 02:30 बजे पुलिस ने आरोपी रोहित गुप्ता को उसके निवास स्थान ग्राम सन्धना, जिला सीतापुर से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच अन्य थानों एवं जनपदों से भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)