/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/up-police-recruitment-2025-11-01-21-35-07.jpg)
परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते डीएम व संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, परीक्षा देकर जाते परीक्षार्थी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) लखनऊ द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हुई। राजधानी लखनऊ में कुल 47 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई।
डीएम व संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कई परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी विशाख जी और संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों बालिका विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, बाबा ठाकुरदास इंटर कॉलेज, क्वींस एएस इंटर कॉलेज और नेशनल पीजी कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, प्रवेश व्यवस्था, सुरक्षा, पेयजल, शौचालय और फर्नीचर जैसी सुविधाओं का गहन अवलोकन किया।
47 परीक्षा केंद्रों पर कुल 20,036 अभ्यर्थी पंजीकृत थे
डीएम ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक और पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि परीक्षा पारदर्शी ढंग से कराई जा सके।भर्ती बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, लखनऊ के 47 परीक्षा केंद्रों पर कुल 20,036 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 11,981 अनुपस्थित रहे और केवल 8,055 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में प्रतिबंधित वस्तुएं जैसे मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आभूषण, घड़ी और खाद्य सामग्री ले जाना वर्जित था।
मलिहाबादी आम के बारे में भी आया प्रश्न
अभ्यर्थियों के अनुसार, दो घंटे की इस परीक्षा में 160 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए, जिनमें सामान्य अध्ययन, सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग, विज्ञान और कंप्यूटर विषय शामिल थे। कुछ रोचक सामान्य ज्ञान के सवाल भी आए, जैसे “लंगड़ा किस फल की किस्म है” और “वाराणसी की प्रसिद्ध बनारसी साड़ी” पर प्रश्न।कोचिंग विशेषज्ञों का कहना है कि 50% से अधिक अभ्यर्थियों का परीक्षा में न पहुंचना चिंताजनक है। आशंका जताई जा रही है कि कई उम्मीदवारों ने अपने आवेदन में गलत दस्तावेज लगाए थे, जिसके कारण वे परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में यातायात माह 2025’का शुभारंभ, सड़क सुरक्षा पर जोर
यह भी पढ़ें: Lucknow News: नये न्यायिक कानूनों के प्रचार के लिए लखनऊ पुलिस का अभियान 2.0 शुरू
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us