/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/fake-document-case-2025-11-02-10-02-51.jpg)
मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी पुलिस ने फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए करोड़ों रुपये का अनुचित लाभ उठाने वाले एक मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थाना वजीरगंज पुलिस और आर्थिक अपराध विवेचना शाखा, कमिश्नरेट लखनऊ की संयुक्त टीम ने आरोपी को चिनहट क्षेत्र से पकड़ा।
रजिस्ट्री कार्यालय के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत आई सामने
जानकारी के मुताबिक। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष कुमार गुप्ता पुत्र बृजराज गुप्ता निवासी 147/253 निजामपुर, मल्हौर थाना चिनहट, लखनऊ (मूल निवासी ग्राम व पोस्ट शाहपुर, थाना मसौली, जनपद बाराबंकी, उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार, अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर कूट रचित (फर्जी) दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री कार्यालय में पंजीकृत कराए और उन्हें दूसरों को बेचकर भारी आर्थिक लाभ अर्जित किया। इस पूरी प्रक्रिया में रजिस्ट्री कार्यालय के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है।
कर्मचारियों की भूमिका की जा रही जांच
इस प्रकरण में वादी प्रभाष सिंह, उप पंजीयक द्वितीय, रजिस्ट्री भवन कैसरबाग लखनऊ हैं, जिनकी तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस की विशेष टीम ने लगातार प्रयासों के बाद अभियुक्त संतोष कुमार गुप्ता को चौक मल्लहौर, चिनहट से गिरफ्तार किया।पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य सहयोगियों और रजिस्ट्री कार्यालय कर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है। फर्जी दस्तावेज़ों से संबंधित कागजात और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घर के बाहर खेलते हुए लापता हुआ मासूम, पुलिस ने किया बरामद
![]()
Crime News:राजधानी के सआदतगंज थाना क्षेत्र के अंबरगंज इलाके में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बुआ के घर के बाहर खेल रहा 5 वर्षीय मासूम बच्चा अचानक लापता हो गया। बच्चे की मानसिक स्थिति कमजोर बताई जा रही है। परिवार ने घबराकर तुरंत थाना सआदतगंज प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य को सूचना दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अंबरगंज चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार और उनकी टीम को तत्काल बच्चे की तलाश में लगाया। बच्चे का सकुशल पाकर माता-पिता के छलके खुशी के आंसूपुलिस टीम ने लगातार चार घंटे तक इलाके की सघन तलाशी ली और हर संभावित स्थान की जांच की। अथक प्रयासों के बाद बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया।अपने बच्चे को सही सलामत देखकर माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। परिवार ने सआदतगंज पुलिस और अंबरगंज चौकी टीम के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता से ही उनके घर की खुशियां वापस लौटी हैं।चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार और उनकी टीम की मुस्तैदी से यह संवेदनशील मामला कुछ ही घंटों में सुलझ गया, जिससे पूरे क्षेत्र में पुलिस की सराहना की जा रही है।
|
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/missing-child-lucknow-2025-11-02-10-07-15.jpg)