Advertisment

परिवहन आयुक्त ने निलंबित किए कई P.T.O और चालक, FIR के बाद कई अधिकारी और कर्मचारी अब फरार

लखनऊ में ओवरलोडिंग वसूली मामले में STF की रिपोर्ट के बाद परिवहन विभाग ने कई P.T.O और चालकों को निलंबित कर दिया है। कुछ अधिकारी अब तक फरार हैं और विभागीय कार्रवाई जारी है।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Transport Case

ओवरलोडिंग वसूली मामले में कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ में ओवरलोडिंग वसूली सिंडिकेट के मामले में एसटीएफ की कार्रवाई के बाद परिवहन विभाग सक्रिय हो गया है। परिवहन आयुक्त किंजल सिंह ने हाल ही में दो यात्री कर अधिकारियों (P.T.O) और एक चालक को निलंबित कर दिया है।करीब दो हफ्ते पहले, एसटीएफ ने रायबरेली और फतेहपुर में एआरटीओ और पीटीओ समेत 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी कड़ी में लखनऊ के मड़ियांव में एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल सहित कई अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

परिवहन आयुक्त की ओर से की गई कार्रवाई 

फतेहपुर के P.T.O अखिलेश चतुर्वेदी – निलंबित

रायबरेली की P.T.O रेहाना बानो – निलंबित, मुख्यालय से अटैच

लखनऊ के P.T.O मनोज कुमार – निलंबित

लखनऊ प्रवर्तन पर्यवेक्षक अनुज – निलंबित

उन्नाव के इंद्रजीत सिंह और रणजीत कुमार – सस्पेंड

उन्नाव का प्रदीप सिंह – सस्पेंड

रायबरेली का नौशाद – सस्पेंड

एफआईआर के बाद कई अधिकारी व कर्मचारी फरार 

एसटीएफ की एफआईआर के बाद कई अधिकारी और कर्मचारी अभी फरार हैं। लखनऊ के एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल का मोबाइल नंबर भी बंद है और वे अपने कार्यालय से अनुपस्थित हैं।वसूली के इस मामले ने परिवहन विभाग के कई उच्च अधिकारियों को सकते में डाल दिया है। अफसर अब बचत की जुगाड़ में लग गए हैं और कई मंत्रियों व शासन स्तर के बड़े अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं।एसटीएफ की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ये अधिकारी और कर्मचारी ओवरलोड वाहनों से रिश्वत लेकर उन्हें पास कराते थे, जिससे नियमों की लगातार अवहेलना होती रही।परिवहन विभाग की सक्रिय कार्रवाई के बाद अब अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ और अधिकारी और चालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें- बिजली दरों पर नियामक आयोग का बड़ा ​फैसला, कंपनियों को सही आंकड़ों के साथ नया टैरिफ दाखिल करने का आदेश

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म

news Lucknow
Advertisment
Advertisment