/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/jewelry-theft-2025-11-02-15-16-57.jpg)
गोमतीनगर में ज्वैलरी कंपनी में बड़ा चोरीकांड
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गोमतीनगर क्षेत्र में संचालित एक नामी ज्वेलरी कंपनी में करोड़ों की सोने-हीरे की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कंपनी की ही महिला कर्मचारी ने अपने पति के साथ मिलकर कई सालों तक सोने के गहनों की हेराफेरी की।
करीब ढाई किलो सोने के आभूषण गायब पाए गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोमतीनगर स्थित मेसर्स हरसहाय मल श्यामलाल ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड में पिछले दिनों स्टॉक चेकिंग के दौरान करीब ढाई किलो सोने के आभूषण गायब पाए गए। कंपनी प्रबंधन ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई तो यह बात सामने आई कि कंपनी में कार्यरत बैंक ऑफिस एग्जीक्यूटिव कोमल श्रीवास्तव लगातार सोने के आभूषण कपड़ों में छिपाकर बाहर ले जा रही थी।
गहनों को विभिन्न सोनारों को कम दामों में बेच दिया
सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में 15 और 16 अक्टूबर की रातों में कोमल के कई बार गहने चोरी कर ले जाने की पुष्टि हुई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने बीते चार वर्षों में धीरे-धीरे करीब ढाई किलो सोना हड़पा है। उसने यह भी बताया कि अपने पति रितेश श्रीवास्तव की मदद से गहनों को विभिन्न सोनारों को कम दामों में बेच दिया।
नई ज्वेलरी ली और अपनी कार का लोन भी चुकाया
चोरी के पैसों से दंपति ने कई प्रॉपर्टी खरीदीं, नई ज्वेलरी ली और अपनी कार का लोन भी चुकाया। कंपनी प्रबंधन ने बताया कि 20 अक्टूबर को कोमल का पति रितेश स्वयं ऑफिस आया और चोरी स्वीकार करते हुए 23 अक्टूबर तक गहने वापस लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन दोनों बाद में फरार हो गए।कंपनी के प्रबंधक की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है, और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us