/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/chori-2025-07-16-09-58-18.jpg)
बाइक चोरी का खुलासा करतीं पुलिस ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । थाना पीजीआई पुलिस ने वाहन चोरी के बढ़ते मामलों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए शातिर चोरों के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो शहर के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी कर उन्हें बेचने या पार्ट्स में तब्दील करने की योजना पर काम कर रहा था। पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। तीनों अभियुक्तों ने बताया कि वे पुराने दोस्त हैं और पैसे व शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी की गई मोटरसाइकिलों को या तो बेचते थे या उनके पार्ट्स अलग कर देते थे।
चोरी की बाइकों को ठिकाने लगाने से पहले पुलिस ने दबोचा
गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रिंस यादव, शैलेंद्र यादव और सूरज शामिल हैं।पुलिस टीम ने बरौली फ्लाईओवर के नीचे, उतरेठिया रेलवे स्टेशन के पास तीनों अभियुक्तों को उस वक्त पकड़ा जब वे चोरी की मोटरसाइकिलों को ठिकाने लगाने की फिराक में थे। अभियुक्तों की निशानदेही पर कुल 7 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनमें से 4 मोटरसाइकिलें बिना खोली हुई थीं जबकि 3 मोटरसाइकिलें अलग-अलग पार्ट्स में खोली जा चुकी थीं। अभियुक्त प्रिंस व शैलेंद्र सिक्योरिटी गार्ड है और सूरज सेटरिंग का काम करता है। सूरज पर पीजीआई और उन्नाव में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
इनके द्वारा इन घटनाओं को दिख गया था अंजाम
आठ जुलाई को कृष्ण कुमार शुक्ला ने थाना पीजीआई में सूचना दी कि सेक्टर 12 कहलोन के सामने से उनकी सुपर स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गई है। 14 जुलाई को मंजूदेवी ने बताया कि उनका पुत्र शाहिद अपाचे बाइक लेकर शराब ठेके गया था, वहां से बाइक चोरी हो गई। इसी दिन अंकुर अवस्थी ने सेक्टर 12 स्थित सरदार के गेट के पास से फोनेक्स बाइक चोरी होने की सूचना दी। पुलिस ने तीनों घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए थाना पीजीआई में पुलिस टीम गठित की गई, जिसने टेक्निकल व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी सुनिश्चित की।थाना पीजीआई की टीम की इस सफल कार्रवाई पर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने टीम को 10,000 नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
यह भी पढ़े : Crime News: मुंगेर से लाता था रिवाल्वर, यूपी-मुंबई में करता था सप्लाई, अब गिरफ्तार
यह भी पढ़े : Crime News: उड़ीसा से गांजा लाकर कानपुर में बच्चा भइया को करते थे सप्लाई, चार गिरफ्तार