/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/police-2025-11-01-19-00-57.jpg)
पूरे प्रदेश में यातायात माह का शुभारंभ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में नवंबर माह की पहली तारीख से ही यातायात माह की शुरूआत हो गयी है। शनिवार को यातायात को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को यातायात नियमों के बारें जानकारी दी।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, मेरठ, आगरा, झांसी, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और तमाम शहरों में एक नवंबर को यातायात माह का शुंभारंभ किया गया।
यातायात नियम का पालन करने को दिलायी शपथ
इन जिलों में तैनात जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तान और पुलिस कमिश्नरेट से जुड़े पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी है। सफर करते समय चालक और चालक की बगलवाली शीट पर बैठने वाले व्यक्ति को शीट बेल्ट बांधना अनिवार्य, हेलमेट पहनकर बाइक चालना समेत सावधानियां बरतते हुए कई विषयों पर लोगों को जागरूक किया गया। लोगों को यातायात नियम का पालन करने के लिए शपथ भी दिलायी गई।
ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूकता
यह कारवां पूरे माह जारी रहेगा और जिला व पुलिस अधिकारी लोगों को यातायात के बारे में जानकारी देने के लिए नुक्कड़ नाटक, रैली और स्कूली बच्चों के सहयोग से कई कार्यक्रम आयोजित करेंगे। यातायात महानिदेशालय ने शनिवार को अपने एक्स एकाउंट से पोस्ट कर कुछ जिलों की तस्वीरें, वीडियो सार्वजनिक किया है। इसमें लिखा गया है कि तैयार है यूपी। पूरे उत्साह के साथ यातायात माह-2025 का शुभारंभ! ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता और सड़क सुरक्षा को समर्पित यह अभियान पूरे माह चलेगा। सभी से सुरक्षित यातायात के संकल्प में सहयोग की अपील। यातायात नियमों का पालन कर, अभियान को सफल बनाएँ।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: नये न्यायिक कानूनों के प्रचार के लिए लखनऊ पुलिस का अभियान 2.0 शुरू
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us