/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/pragya-singh-2025-11-01-20-07-18.jpg)
प्रज्ञा सिंह Photograph: (congress)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस (AIPC) ने उत्तर प्रदेश में अपने संगठन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रज्ञा सिंह को यूपी इकाई का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रज्ञा प्रसिद्ध आर्किटेक्ट और समाजसेवी होने के साथ-साथ लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई हैं। उनके द्वारा पेशेवरों, उद्यमियों और युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जाता रहा है।
नवनियुक्त अध्यक्ष प्रज्ञा सिंह ने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरे लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है। मैं राहुल गांधी के विजन ‘राजनीति में प्रोफेशनल्स की भागीदारी’ को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हमारा उद्देश्य होगा कि प्रदेश के हर जिले में पेशेवरों की आवाज़ को एक मंच मिले।
उन्होंने कहा ​कि ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस का उद्देश्य देशभर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीक, आर्किटेक्चर, मीडिया आदि से जुड़े पेशेवरों को राजनीति से जोड़ना और जनहित के मुद्दों पर नीति निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।
Congress | Pragya Singh
यह भी पढ़ें- KGMU में खुलेंगे दो नए HRF काउंटर, 70 फीसदी तक छूट पर मिलेंगी दवाएं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us