/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/02/02-n5-2025-12-02-17-51-48.jpg)
संदिग्ध को ले जाते सुरक्षाकर्मी। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में चूक का गंभीर मामला सामने आया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के मंच के करीब एक संदिग्ध व्यक्ति पहुंच गया। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही संदिग्ध व्यक्ति को काबू कर लिया और उसे मंच से दूर ले गए। सीएम योगी काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण का उद्घाटन करने नमो घाट पहुंचे थे। उनके साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और तमिलनाडु के राज्यपाल भी मौजूद थे। संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
वाराणसी : वाराणसी में सीएम योगी की सुरक्षा में चूक। सीएम योगी के मंच के करीब पहुंचा संदिग्ध व्यक्ति। सुरक्षा कर्मियों ने संदिग्ध को मंच से हटाया। काशी तमिल संगमम में पहुंचे थे सीएम योगी। pic.twitter.com/3OVYUtisWO
— विवेक श्रीवास्तव (@vivek7708679172) December 2, 2025
इससे पहले मंगलवार को काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण के तहत तमिलनाडु से आए छात्रों का जत्था मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचा। ट्रेन बनारस रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो प्रशासन की तरफ से स्वागत किया गया। डमरू और ढोल-नगाड़े की ध्वनियों के बीच पुष्प वर्षा के साथ छात्रों का अभिवादन किया गया। कुल 216 छात्रों का यह दल कन्याकुमारी से अपनी यात्रा शुरू कर वाराणसी पहुंचा है।
ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को देखा
यात्रा के दौरान छात्रों ने काशी की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों का अवलोकन किया। आज इन छात्रों का प्रमुख कार्यक्रम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन रहेगा। इसके बाद शाम को नमो घाट पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी इनकी भागीदारी होगी, जहां वे तमिल और काशी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का आनंद लेंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य काशी और तमिल संस्कृति के ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करना है। दोनों क्षेत्रों के बीच सांस्कृतिक संवाद बढ़ाने और आपसी समझ को गहरा करने के लिए यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। काशी तमिल संगमम का यह संस्करण छात्रों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति की विविधता को भी प्रस्तुत करता है।
यह भी पढ़ें : UP Politics: अखिलेश का बड़ा आरोप, मतदाता सूची से लोगों के नाम काट रहे चुनाव आयोग और भाजपा
यह भी पढ़ें : UP News: सीएम योगी बोले- संवाद, संवेदनशीलता और सकारात्मकता बनाएगी प्रभावी पुलिस अधिकारी
यह भी पढ़ें : UP Politics: BLO की दिक्कतों और आत्महत्या जैसी घटनाओं पर गंभीर संवाद हो : मायावती
CM yogi | CM Yogi Adityanath | cm yogi news | yogi news | varanasi | varanasi news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)