/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/30/up-roadways-2025-11-30-11-50-28.jpg)
इसी रोडवेज बस ने महिला को रौंदा।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने फुटओवर ब्रिज के पास आज सुबह करीब 10:15 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, संगीता रावत (उम्र लगभग 40 वर्ष), पत्नी स्व. सुनील कुमार रावत, निवासी आदर्श नगर, शुक्लागंज, थाना गंगाघाट, जनपद उन्नाव, सड़क पार कर रही थीं, तभी यूपी रोडवेज बस संख्या यूपी 32 एमएन 9180 की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
दो बच्चों और भाई के साथ अपने घर लौट रही थीं
घटना के समय मृतका अपने दो बच्चों और भाई के साथ अपने घर लौट रही थीं। वह लखनऊ में अपनी मौसी की बेटी के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं।स्थानीय लोग और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला सड़क पार करते समय बस का चालक तेज गति में था और नियंत्रण खोने के कारण हादसा हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस और चालक को हिरासत में लिया। मृतका का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों की तहरीर पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस कार्रवाई और कानूनी प्रक्रिया
पुलिस द्वारा बस चालक को हिरासत में लिया गया, मृतका के परिवार से तहरीर प्राप्त की गई। पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम भेजा गया। मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही हैघटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बच्चे और भाई हादसे के दृश्य को देखकर सदमे में हैं। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना स्थल पर सड़क सुरक्षा उपायों की कमी पर चिंता व्यक्त की।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)