Advertisment

विश्वकप विजेता क्रिकेटर एवं डीएसपी दीप्ति शर्मा का पुलिस मुख्यालय में भव्य सम्मान, कहीं बड़ी बात

पुलिस मुख्यालय लखनऊ में डीजीपी उत्तर प्रदेश ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर एवं यूपी पुलिस की डीएसपी दीप्ति शर्मा को सम्मानित किया। डीजीपी ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि दीप्ति ने भारत, यूपी और यूपी पुलिस का नाम रोशन किया है।

author-image
Shishir Patel
Photo

दीप्ति शर्मा को सम्मानित करते डीजीपी।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डीजीपी राजीव कृष्ण द्वारा पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एवं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य तथा स्पोर्ट्स कोटे में चयनित उत्तर प्रदेश पुलिस की अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक दीप्ति शर्मा को वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। पुलिस महानिदेशक ने अपने संबोधन में दीप्ति शर्मा का और उनके परिजनों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दीप्ति शर्मा ने न केवल भारत वर्ष को गौरवान्वित किया है, बल्कि उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस का भी नाम ऊंचा किया है। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने पुलिस परिवार को गर्व से भर दिया है। उन्होंने कहा कि 1983 में पुरुष क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विजय के बाद से देश में क्रिकेट के प्रति आकर्षण लगातार बढ़ा है। उसी परंपरा में, भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा 7 बार की चैम्पियन आॅस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप जीतना एक ऐतिहासिक क्षण है, जो देशभर की बेटियों में नई ऊर्जा, प्रेरणा और उत्साह संचारित करेगा। 

प्रतिस्पधार्ओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन को कठोर परिश्रम की जरूरत : डीजीपी 

पुलिस महानिदेशक ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा खेलों के प्रोत्साहन के लिए बनाई गई नीतियों के अंतर्गत विभिन्न खेल विधाओं के कुशल खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कोटे में पुलिस विभाग का हिस्सा बनाया जा रहा है। पिछले 3-4 वर्षों में कई उत्कृष्ट खिलाड़ी उत्तर प्रदेश पुलिस से जुड़े हैं, जिससे पुलिस बल की खेल प्रतिभा और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पधार्ओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कठोर परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ इच्छाशक्ति आवश्यक है, जिसका उदाहरण दीप्ति शर्मा ने अपने प्रदर्शन से प्रस्तुत किया है। पुलिस विभाग के बच्चों को प्रेरित करते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा आप चाहे जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहें, पूरे मनोयोग, समर्पण और अनुशासन के साथ प्रयास करें सफलता अवश्य मिलेगी। अंत में पुलिस महानिदेशक द्वारा दीप्ति शर्मा के परिजनों को खेल के अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया गया तथा उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से दीप्ति शर्मा को उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की गईं।  

 उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम ऊंचा करती रहेंगी

दीप्ति शर्मा ने पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस मुख्यालय के इस मंच पर बोलना उनके लिए अत्यंत गर्व का अवसर है। उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनकर वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस करती हैं। वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने और नई पुलिस वर्दी धारण करने का अनुभव उनके लिए अत्यंत विशेष रहा। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप के बाद उन्हें देशभर में जो सम्मान प्राप्त हो रहा है, वह उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, और यह सब परिवार तथा प्रशिक्षकों के निरंतर सहयोग के बिना संभव नहीं था। उन्होंने विशेष रूप से अपने बड़े भाई सुमित शर्मा का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और समर्थन ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि वह अपने प्रदर्शन से निरंतर देश, उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम ऊँचा करती रहेंगी। 

पुलिस की वर्दी पहनना मेरे परिवार का सपना था : दीप्ति

उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का भी धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने वाली नीतियाँ—चाहे वह नौकरी के अवसर हों या आर्थिक सहायता—लगातार रूप से लागू की हैं। उन्होंने भावुक होकर कहा कि उनके परिवार का सपना था कि घर से कोई पुलिस अधिकारी बने, और इस सपने को पूरा कर पाना उनके जीवन का अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है। कार्यक्रम का संचालन आईजी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने किया। उन्होंने दीप्ति शर्मा के क्रिकेट करियर की प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख किया और उनके निजी जीवन के प्रेरणादायक पहलुओं को भी साझा किया। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस विभाग के बच्चों ने स्ी दीप्ति शर्मा से उनकी सफलता से जुड़े रोचक प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर उन्होंने अत्यंत सहज एवं प्रेरणादायक अंदाज में दिए। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण राजीव सब्बरवाल, पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम/सीबीसीआईडी विनोद कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था अमिताभ यश सहित पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: ऑपरेशन कन्विक्शन की बड़ी सफलता ,हत्या के प्रयास के आरोपी को आजीवन कारावास

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: लखनऊ में कूड़े को लेकर विवाद में युवक की बेरहमी से हत्या, पड़ोसियों पर आरोप

यह भी पढ़ें: Crime News: श्रावस्ती में परिवार की संदिग्ध मौत, पति-पत्नी और तीन बच्चों की लाशें मिलने से गांव में दहशत

Advertisment
news Lucknow
Advertisment
Advertisment