/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/balrampur-hospital-2025-11-14-16-17-31.jpg)
विश्व मधुमेह दिवस Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। विश्व मधुमेह दिवस पर बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीजों और तीमारदारों को इस बीमारी के प्रति जागरुक किया। अस्तपाल में शुक्रवार को जागरुकता कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला ने कहा कि तनाव (Stress) और अवसाद (Depression) मधुमेह Diabetes के मुख्य कारण हैं। मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखकर और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर मधुमेह की रोकथाम संभव है।
समय पर जांच ही बचाव का उपाय
इससे पहले निदेशक डॉ. कविता आर्या ने कहा कि मधुमेह आज सबसे तेजी से बढ़ती स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक है। सामुदायिक स्तर पर जागरूकता और समय पर जांच ही इससे बचाव का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि बलरामपुर अस्पताल जनस्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध है।
अस्पताल में मधुमेह जांच की सुविधा उपलब्ध
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि अस्पताल में मधुमेह जांच की सुविधाएं उपलब्ध हैं और आमजन को इसका अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम लोगों में जागरूकता बढ़ाने में सहायक हैं।
नर्सिंग कॉलेज ने लोगों ​को किया जाकरुक
नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने लोगों के बीच जाकर मधुमेह के लक्षण, बचाव, आहार व जीवनशैली संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। ओपीडी में डॉक्टरों ने गोष्ठी और बच्चों ने स्किट प्रस्तुति पोस्टर प्रदर्शनी के जरिए मरीजों और उनकी परिवारजनों को मधुमेह के कारण, लक्षण, नियंत्रण उपायों से अवगत कराया।
उपचार व रोकथाम की दी जानकारी
मेडिसिन विभाग के हेड, डॉ. आरएन मिश्रा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विष्णु कुमार ने मधुमेह के कारण, जोखिम कारक, उपचार व रोकथाम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय पर जांच, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम एवं जीवनशैली में सुधार से मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है।
Health News | world diabetes day | balrampur hospital
यह भी पढ़ें- बिहार में यूपी का महा मुकाबला, योगी-अखिलेश में जीता कौन!
यह भी पढ़ें- UP Politics : पटेल जयंती के सहारे पीडीए में सेंध लगाएगी भाजपा, जानिए कैसे
यह भी पढ़ें- UP Politics : शिष्टाचार की सियासत बराबर, अब आजम पहुंचे अखिलेश के घर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us