Advertisment

Moradabad News: शिशु वाटिका इंटर कॉलेज और एस.वी. पब्लिक स्कूल में मनाया गया 72वां बाल दिवस

Moradabad News: मुरादाबाद के गोविंद नगर स्थित शिशु वाटिका इंटर कॉलेज और एस.वी. पब्लिक स्कूल में 14 नवंबर 2025 को 72वां बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l   मुरादाबाद के गोविंद नगर स्थित शिशु वाटिका इंटर कॉलेज और एस.वी. पब्लिक स्कूल में 14 नवंबर 2025 को 72वां बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक अनुज अग्रवाल, सहनिदेशक पंकज दर्पण, समाजसेवी आर.के. भटनागर, प्रधानाचार्य हरिनिवास गुप्ता और प्रधानाचार्या ज्योत्स्ना गुप्ता ने माँ सरस्वती और पंडित जवाहर लाल स्कूल के सामने दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण कर किया।

प्रधानाचार्य हरिनिवास गुप्ता ने भी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी

इस अवसर पर अनुज अग्रवाल ने बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक बधाई दी और जीवन में योग्य और कुशल बनने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य हरिनिवास गुप्ता ने भी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी और पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन के बारे में बताया।

प्रख्यात समाजसेवी आर.के. भटनागर के सौजन्य से विद्यालय प्रबंधक अनुज अग्रवाल और सहनिदेशक पंकज दर्पण ने सत्र 2024-25 के कक्षा 10 और 12 के मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षिका सुनीता गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् से हुआ। इस अवसर पर दोनों विद्यालयों का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: ठण्ड बढ़ने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ा; ओपीडी में लगी मरीजों की लम्बी लाइन

यह भी पढ़ें: मां-बेटे की हत्या में तीन दोषियों को आजीवन कारावास; 50 - 50 हजार रूपये का लगाया जुर्माना

यह भी पढ़ें: गोकशी के तीन आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने भेजा जेल

यह भी पढ़ें: बिजली बिल राहत योजना 2025: बकाया ब्याज पर 100% माफी और मूल धनराशि पर 25% तक छूट

Advertisment
Advertisment
Advertisment