/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/eew-2025-11-12-16-15-53.png)
जिला अस्पताल में लगी लाइन Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में ठंड बढ़ने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। जिला अस्पताल में गठिया, वायरल बुखार और श्वास रोग के मरीज सबसे ज्यादा आ रहे हैं। हड्डी रोग विभाग के डॉ. एसएस कक्कड़ ने बताया कि मंगलवार को ओपीडी में आए 180 से अधिक मरीजों में से 50 फीसदी को जोड़-मांसपेशियों में सूजन और दर्द की परेशानी रही। इनमें अधिकांश गठिया के रोगी हैं। पारा गिरने से गठिया रोगियों की मुश्किल बढ़ गई है। कई ऐसे युवा भी हैं, जिनके चोट का दर्द उभर आया है ।
वायरल बुखार के मरीज भी बढ़ रहे हैं
मेडिसन विभाग की ओपीडी में जनरल फिजिशयन डॉ. आशीष कुमार सिंह ने बताया कि वायरल बुखार के मरीज भी बढ़ रहे हैं। इससे गले में संक्रमण, खराश, तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द की परेशानी हो रही है। श्वास रोग विभाग की ओपीडी में डॉ. प्रदीप ने बताया कि धुंध और प्रदूषण होने के कारण अस्थमा और सांस रोगियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सीने में जकड़न और सूखी खांसी हो रही है। लगातार खांसी से मरीज की हालत भी खराब मिल रही है ।
दिल के मरीजों के लिए भी यह मौसम बेहद खतरनाक
दिल के मरीजों के लिए भी यह मौसम खतरनाक है। मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. बी.एल. कनौजिया ने बताया कि सर्दी में रक्त वाहिनियां संकरी हो जाती हैं, जिससे रक्तचाप सामान्य से कुछ ज्यादा रहता है। यह स्थिति दिल के मरीजों के लिए परेशानी का कारण बनती है। उन्होंने सुबह और शाम के समय घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी l
यह भी पढ़ें: व्यक्ति के खिलाफ 200 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी के आरोप में FIR
यह भी पढ़ें: बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
यह भी पढ़ें: मदरसा जामिया एहसान-उल-बनात में विदेशी फंडिंग की जांच
यह भी पढ़ें: 27 करोड़ का जीएसटी फर्जीवाड़ा उजागर; राज्यकर विभाग ने चोरी का बड़ा मामला पकड़ा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us