Advertisment

Moradabad News: कुंदरकी में भीषण सड़क हादसा: SDM और दरोगा की कारें टकराईं

Moradabad News: हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों अधिकारी अपनी-अपनी कार में अपने काम के सिलसिले में जा रहे थे। अचानक आगरा हाईवे पर सामने से आ रही कारों की तेज रफ्तार के चलते वे भिड़ गए

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में आगरा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो कारें आपस में टकरा गईं, जिनमें एक कार में मजिस्ट्रेट और दूसरी कार में पुलिस उपनिरीक्षक (दारोगा) सवार थे। हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें एक कानूनगो भी शामिल हैं।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों अधिकारी अपनी-अपनी कार में अपने काम के सिलसिले में जा रहे थे। अचानक आगरा हाईवे पर सामने से आ रही कारों की तेज रफ्तार के चलते वे भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे के दौरान दोनों कारों में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं, लेकिन बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। राहत की बात रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

Advertisment

हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने तुरंत ही क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया और ट्रैफिक सामान्य कराया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के दौरान दोनों वाहनों के एयरबैग खुल गए, जिसकी वजह से दोनों वाहनों में सवार लोग गंभीर चोटों से बच सके।

यह भी पढ़ें: पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में 12 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई; ई-वेस्ट स्क्रैप कारोबार में फर्जी बिलिंग का फर्जीवाड़ा

Advertisment

यह भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मुरादाबाद दौरा

यह भी पढ़ें: रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन, पुलिस अधिकारी और जवानों ने दिखाया उत्साह

Advertisment
Advertisment