/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/rgtre-2025-11-14-17-17-05.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मझोला थानाक्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ तीसरी शादी करने और विरोध करने पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।
पीड़िता का आरोप है कि अब रजाबुल चौथी युवती से शादी करने की फिराक में है
पीड़िता सईदा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले मैनाठेर के तख्तपुर अल्लाह उर्फ नानपुर गांव निवासी रजाबुल के साथ हुई थी। शादी के बाद पति ने उसे करुला में किराये के मकान में रखा। जब वह अपनी ससुराल गई, तो पता चला कि उसके पति ने पहले किसी हिंदू लड़की से शादी की थी और उसे छोड़ दिया था। इसके बाद रजाबुल ने एक और युवती से शादी की, जिससे उसके दो बेटे हैं। पीड़िता का आरोप है कि अब रजाबुल चौथी युवती से शादी करने की फिराक में है।
दो नवंबर 2025 को रजाबुल ने सईदा के साथ मारपीट की और तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है l
यह भी पढ़ें: ठण्ड बढ़ने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ा; ओपीडी में लगी मरीजों की लम्बी लाइन
यह भी पढ़ें: मां-बेटे की हत्या में तीन दोषियों को आजीवन कारावास; 50 - 50 हजार रूपये का लगाया जुर्माना
यह भी पढ़ें: गोकशी के तीन आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने भेजा जेल
यह भी पढ़ें: बिजली बिल राहत योजना 2025: बकाया ब्याज पर 100% माफी और मूल धनराशि पर 25% तक छूट
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us