/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/tiren-2025-11-01-14-20-27.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l कार्तिक मेले के दौरान गंगा घाट वाले रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। तीन से छह नवंबर तक 12 ट्रेनें मंडल के छह स्टेशनों पर दो मिनट के लिए रुकेंगी। इन स्टेशनों में गढ़मुक्तेश्वर, कांकाठेर, बालावाली, राजघाट, हरिद्वार और ऋषिकेश शामिल हैं।
कार्तिक मेले के दौरान ये ट्रेनें गढ़मुक्तेश्वर और कांकाठेर स्टेशनों पर रुकेंगी
14205 अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस
14207 पद्मावत एक्सप्रेस
13257 जनसाधारण एक्सप्रेस
15059 लालकुआं-आनंदविहार एक्सप्रेस
14311 आला हजरत एक्सप्रेस
14321 आला हजरत एक्सप्रेस
15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस
14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस
15909 अवध असम एक्सप्रेस
14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस
14011 राधिकापुर-आनंदविहार एक्सप्रेस
22453 राज्यरानी एक्सप्रेस
मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें मुरादाबाद से गाजियाबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन अमरोहा, गजरौला, कांकाठेर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ व पिलखुआ स्टेशनों पर ठहरेगी। हरिद्वार से दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद, मेरठ, मुअज्जमपुर नारायन, टपरी, रुड़की स्टेशनों पर रुकेगी। इसके अलावा गढ़मुक्तेश्वर से हापुड़ के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन सिंभावली, कुचेसर रोड, बाबूगढ़ छावनी स्टेशनों पर ठहरेगी ।
यह भी पढ़ें: पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में 12 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई; ई-वेस्ट स्क्रैप कारोबार में फर्जी बिलिंग का फर्जीवाड़ा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us