/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/rgr-2025-11-14-17-43-12.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भाजपा की ओर से निकाली गई एकता पदयात्रा में नोकझोंक होने की चर्चा फैल गई है। बृहस्पतिवार को शरबती देवी धर्मशाला से शुरू हुई यह यात्रा जैसे ही बर्तन बाजार पहुंची, वहां पर दो नेताओं के बीच नोकझोंक हो गई। इस यात्रा का प्रदेश मंत्री डॉ. चंद्र मोहन नेतृत्व कर रहे थे, उनके साथ नगर विधायक रितेश गुप्ता और महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला भी थे।
मेयर और पार्षद ने इस प्रकार की किसी भी घटना होने से इनकार किया
शहरभर में इस यात्रा के वीडियो वायरल होने लगे, जिसमें दो नेताओं के बीच नोकझोंक दिखाई दे रही है। हालांकि, मेयर और पार्षद ने इस प्रकार की किसी भी घटना होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं।
गौरतलब है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो भारत की एकता और अखंडता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है l
यह भी पढ़ें: ठण्ड बढ़ने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ा; ओपीडी में लगी मरीजों की लम्बी लाइन
यह भी पढ़ें: मां-बेटे की हत्या में तीन दोषियों को आजीवन कारावास; 50 - 50 हजार रूपये का लगाया जुर्माना
यह भी पढ़ें: गोकशी के तीन आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने भेजा जेल
यह भी पढ़ें: बिजली बिल राहत योजना 2025: बकाया ब्याज पर 100% माफी और मूल धनराशि पर 25% तक छूट
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us