Advertisment

Moradabad News: गोकशी के तीन आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने भेजा जेल

Moradabad News: मुरादाबाद के कटघर थाने की पुलिस ने सोमवार की रात मुठभेड़ में गोकशी के तीन आरोपी सलीम, नदीम और मोसिम को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनके चार साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गए

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

गोकशी के आरोप में पकड़े गये आरोपी Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के कटघर थाने की पुलिस ने सोमवार की रात मुठभेड़ में गोकशी के तीन आरोपी सलीम, नदीम और मोसिम को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनके चार साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला है कि उन्होंने आठ नवंबर की रात कटघर क्षेत्र में गोकशी की घटना की थी।

मंगलवार की देर रात रामगंगा किनारे फिर से बदमाशों की होने की सूचना मिली

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आठ नवंबर की रात कटघर क्षेत्र में रामगंगा नदी में पशुओं के अवशेष मिले थे। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। कटघर थाने की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी कि कि मंगलवार की देररात रामगंगा किनारे फिर से बदमाशों की होने की सूचना मिली। कटघर थाना प्रभारी विनोद कुमार टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

आरोपियों ने आठ नवंबर की रात गोकशी की घटना को अंजाम दिया था 

पुलिस ने घेराबंदी कर रामपुर जिले के टांडा थाना क्षेत्र के टोडीपुरा निवासी सलीम, नदीम और कटघर के सिद्दीकी कॉलोनी बरवाला मजरा निवासी मोसिम को गिरफ्तार कर लिया जबकि चार आरोपी मौके से भाग गए। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में मौके से भाग गए अपने टांडा थाना क्षेत्र के टोडी निवासी मुरसलीन, असलम, कुंदरकी निवासी अरशद, कटघर के कोहिनूर तिराहे के पास रहने वाले अमरोहा के हसनपुर के सिहाली जहांगीर निवासी गुफरान हैं।
आरोपियों ने पूछताछ में कबूला है कि इन्होंने ही अपने साथियों के साथ मिलकर आठ नवंबर की रात गोकशी की घटना को अंजाम दिया है। अब फिर से गोकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

पुलिस ने इनके कब्जे से एक बाइक, तमंचे, छुरे, दो कुल्हाड़ी और अन्य सामान बरामद किया है। मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: व्यक्ति के खिलाफ 200 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी के आरोप में FIR

यह भी पढ़ें: बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

यह भी पढ़ें: मदरसा जामिया एहसान-उल-बनात में विदेशी फंडिंग की जांच

यह भी पढ़ें: 27 करोड़ का जीएसटी फर्जीवाड़ा उजागर; राज्यकर विभाग ने चोरी का बड़ा मामला पकड़ा

Advertisment
Advertisment
Advertisment