Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का सदस्य UAE से लौटते ही गिरफ्तार, क्या है Noida कनेक्शन?

CBI ने जापानी नागरिकों को ठगने वाले अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी द्विबेन्दु मोहरणा को UAE से लौटते ही भुवनेश्वर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। मोहरणा के तार नोएडा में अवैध रूप से संचालित कॉल सेंटर से जुड़े हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
CBI
नई दिल्ली / नोएडा, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को भुवनेश्वर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध गिरोह (Transnational Cybercrime Syndicate) के सदस्य को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के मुताबिक शातिर आरोपी जापानी नागरिकों (Japanese Citizens) को निशाना बनाकर ठगी करता था। आरोपी द्विबेन्दु मोहरणा को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लौटने के बाद भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया।

पांच माह से पीछे पड़ी थी सीबीआई

अवैध कॉल सेंटर के जरिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ठगी का रैकेट चलाने के मामले में सीबीआई द्विबेन्दु मोहरणा के पीछे पांच माह से पड़ी थी। दरअसल सीबीआई ने मई माह के दौरान जब इस गैंग का खुलासा किया था तो द्विबेंन्दु मोहरणा मौका पाकर यूएई भाग गया था और पांच माह वहीं छिपा बैठा रहा। उसे लगा कि अब मामला ठंडा हो गया होगा। मोहरणा जैसे ही भारत पहुंचा, पहले से जाल बिछाकर बैठी सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

नोएडा में चल रहे अवैध कॉल सेंटर से जुड़े तार

सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, मोहरणा नोएडा में चल रहे एक अवैध कॉल सेंटर (Illegal Call Centre) से जुड़े साइबर नेटवर्क का मुख्य सदस्य था। यह वही कॉल सेंटर है, जिसे सीबीआई ने पहले छापा मारकर ध्वस्त किया था। जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता के नाम पर ठगी का शिकार बनाता था।

28 मई को दिल्ली समेत कई राज्यों में मारे थे छापे

सीबीआई ने बताया कि 28 मई को दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 19 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई थी, जिसमें इस नेटवर्क से जुड़े छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। मोहरणा तब यूएई भाग गया था और अब उसकी गिरफ्तारी से एजेंसी को पूरे गिरोह के नेटवर्क का खुलासा मिलने की उम्मीद है।
Advertisment
noida news | cyber crime | illegal call centers no
illegal call centers cyber crime CBI noida news
Advertisment
Advertisment