/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/sameena-2025-12-01-22-09-07.jpg)
Photograph: (IANS)
ग्रेटर नोएडा, आईएएनएस। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अपने पुत्र को जमानत दिलाने का प्रयास करने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान 42 वर्षीय समीना पत्नी जुबैर, निवासी ग्राम बिशनपुरा, थाना सेक्टर-58, नोएडा के रूप में हुई है। आरोप है कि महिला ने योजनाबद्ध तरीके से जाली दस्तावेज तैयार कराकर अदालत को गुमराह करने की कोशिश की।
थाना सूरजपुर(सेंट्रल नोएडा):- फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग कर जमानत दिलाने का प्रयास करने वाली वाँछित अभियुक्ता गिरफ्तार। pic.twitter.com/IGpf2nJeNH
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) December 1, 2025
जाली आधार कार्ड और खतौनी तैयार कराई
घटना के अनुसार, आरोपी समीना ने अपने पुत्र रहीस पुत्र जुबैर, जो थाना सेक्टर-58 पर दर्ज मुकदमे में नामजद है, को जमानत दिलाने के उद्देश्य से जाली आधार कार्ड, भूमि खतौनी और अन्य दस्तावेज तैयार करवाए। इन दस्तावेजों पर कथित रूप से स्थानीय लेखपाल और दरोगा की नकली मोहरें लगाई गई थीं ताकि वे पूरी तरह असली प्रतीत हों। यह दस्तावेज जगदीश पुत्र स्व. पूरन सिंह तथा राजवीर पुत्र स्व. पूरन सिंह, निवासी दरियापुर, बुलंदशहर के नाम पर बनाए गए थे।
जमानत के लिए प्रस्तुत किए फर्जी दस्तावेज
महिला ने इन फर्जी दस्तावेजों को न्यायालय में जमानत के उद्देश्य से प्रस्तुत किया, लेकिन दस्तावेजों की जांच में सच्चाई सामने आने पर पुलिस सक्रिय हुई। मुकदमे की विवेचना के दौरान प्रमाण मिलने पर थाना सूरजपुर पर समीना सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोपी महिला लंबे समय से मामले में वांछित चल रही थी।
सोमवार को मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तार
पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए समीना को सेक्टर-58 क्षेत्र, बिशनपुरा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ऐसे अपराध न्याय प्रणाली को भटकाने और गंभीर अपराधियों को बचाने की कोशिश की श्रेणी में आते हैं, इसलिए इनके प्रति सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जमानत के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने और उनका दुरुपयोग करने की यह संगठित कोशिश थी, जिसकी पूरी जांच आगे भी जारी रहेगी।
मामले में शामिल लोगों की हो रही जांच
मामले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका और फर्जी दस्तावेज बनवाने की पूरी चेन का पता लगाने के लिए पुलिस गहन पड़ताल कर रही है। जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की संभावना जताई गई है। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने, फर्जी दस्तावेज बनवाने और इस्तेमाल करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Crime in Greter Noida | Greater Noida News | Noida Police Action | Noida police | Noida Police Commissionerate
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)