/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/02/omicron-1a-2025-12-02-09-51-25.jpg)
File Photo Photograph: (Google)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी जल्द ही सेक्टर ओमीक्रॉन-1A में मल्टी स्टोरी रेजिडेंशियल सोसाइटी के फ्लैट्स की स्कीम लॉन्च करने जा रही है। इस स्कीम में लेफ्ट आउट (अनावंटित) 345 फ्लैट शामिल किए जाएंगे। लेफ्ट आउट फ्लैटों की स्कीम में आवंटन लॉटरी के जरिए नहीं बल्कि नीलामी के जरिए होगा। यानी जो सबसे अधिक बोली देगा, उसे इस स्कीम में फ्लैट मिलेगा। ई- ऑक्शन के जरिए लोगों को बोली लगाने का मौका दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के प्रॉपर्टी डिपार्टमेंट ने इस योजना को अंतिम रूप देने की तैयारी शुरू कर दी है। क्षेत्र के हिसाब से फ्लैट्स का रिजर्व प्राइस भी तय किया जा चुका है।
स्कीम में लकी ड्रा के बाद खाली पड़े फ्लैट होंगे शामिल
अथॉरिटी ने पहले सेक्टर ओमीक्रॉन-1 और ओमीक्रॉन-1A में मल्टी स्टोरी रेजिडेंशियल सोसाइटी का प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें 58 और 70 व 82 स्क्वायर मीटर के फ्लैट शामिल थे। उस दौरान इन फ्लैट्स का अलॉटमेंट लकी ड्रॉ के माध्यम से किया गया था। प्रॉपर्टी डिपार्टमेंट के अनुसार, सेक्टर ओमीक्रॉन-1A में वर्तमान में दोनों साइज के कुल 345 फ्लैट खाली पड़े हैं। अब अथॉरिटी इन खाली फ्लैट्स को ई-ऑक्शन प्रक्रिया के तहत अलॉट करेगी। पहले फेज में कितने फ्लैट शामिल होंगे, इस पर फैसला जल्द लिया जाएगा।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
फ्लैट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे और सबसे ऊंची बोली लगाने वाले आवेदक को फ्लैट अलॉट किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि 58 स्क्वायर मीटर के फ्लैट का रिजर्व प्राइस ₹49.11 लाख निर्धारित किया गया है, जबकि 82 स्क्वायर मीटर के फ्लैट के लिए ₹72 लाख रिजर्व प्राइस तय किया गया है।
जानें सीईओ एनजी रवि कुमार ने क्या कहा?
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के CEO एनजी रवि कुमार ने कहा कि अथॉरिटी द्वारा बनाए गए इन फ्लैट्स की नई स्कीम जल्द लॉन्च की जाएगी। प्रॉपर्टी डिपार्टमेंट को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं और खाली फ्लैट्स को चरणबद्ध तरीके से अलॉट किया जाएगा। Greater Noida Authority | Greater Noida News | Greater Noida Updates | greater noida
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)