/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/noida-viral-video-clips-2025-11-12-15-25-47.jpg)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में डेढ़ करोड़ के फ्लैट की दीवार में लकड़ी की पेंसिल ठोककर यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि फ्लैट की कंस्ट्रक्शन क्वालिटी एकदम घटिया दर्जे की है। यह पूरा मामला नोएडा का है। इस वीडियो ने एक बार फिर नोएडा के रियल एस्टेट सेक्टर की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह वीडियो को बुधवार सुबह से एक्स पर वायरल है और अब तक इस वीडियो पांच लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
कंस्ट्रक्शन क्वालिटी पर उठ रहे सवाल
वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति दीवार पर हथौड़े से पेंसिल ठोक देता है और दीवार आसानी से धंस जाती है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने निर्माण गुणवत्ता को लेकर डेवलपर्स और बिल्डर्स पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। कई यूजर्स ने भारतीय हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की तुलना विदेशी निर्माण मानकों से की है।
SHOCKER 🚨 Noida man shows himself hammering a wooden pencil into the wall of his ₹1.5 crore flat 🤯
— News Algebra (@NewsAlgebraIND) November 12, 2025
He starts laughing out of frustration.
"Drill not needed, pencil is enough" - MAN 😳
Video raises alarm over poor construction quality in luxury flats pic.twitter.com/BghzDT7Yec
जानकार बोले- हल्का मेटिरियल इस्तेमाल कर रहे बिल्डर
विशेषज्ञों का कहना है कि आजकल कई बिल्डर्स ड्राईवॉल या AAC ब्लॉक जैसे हल्के मटीरियल का इस्तेमाल करते हैं, जो नियमों के तहत सही हैं लेकिन इनमें मजबूत एंकरिंग की जरूरत होती है। यह घटना नोएडा के तेजी से शहरी होते बाजार में निर्माण गुणवत्ता और RERA में दर्ज शिकायतों को एक बार फिर सुर्खियों में ला रही है।
noida news | Noida Authority | viral vedio | social media
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us