/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/fng-expressway-2025-10-26-09-40-10.jpg)
Photograph: (Google)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। अधूरी पड़ी एफएनजी (फरीदाबाद-नोएडा-गुरुग्राम) एक्सप्रेसवे परियोजना की सफाई और रखरखाव के लिए तीसरी बार टेंडर जारी किया गया है। पहले दो बार इस टेंडर में किसी कंपनी ने रूचि नहीं दिखाई। इसके चलते टेंडर प्रकिया पूरी नहीं हो सकी। अब एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने एजेंसियों से 3 नवंबर तक आवेदन मांगे हैं।
खस्ता हाल पड़ा है एफएनजी
एफएनजी से सेवन एक्स समेत कई सेक्टर जुड़े हैं, जहां सड़कें टूट चुकी हैं और लंबे समय से सफाई कार्य नहीं हुआ है। प्राधिकरण ने इस बार पांच किलोमीटर हिस्से की सफाई के लिए टेंडर जारी किया है। चयनित एजेंसी को पांच वर्ष तक रखरखाव का जिम्मा मिलेगा। प्राधिकरण एजेंसी को मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनें उपलब्ध कराएगा और 23.07 करोड़ रुपये का भुगतान पांच वर्षों के अनुबंध के दौरान करेगा। दो बार टेंडर खाली रहने के बाद अब तीसरी बार उम्मीद है कि कोई एजेंसी आवेदन करेगी, जिससे एफएनजी की जर्जर सड़कों की हालत सुधर सके।
पांच किमी के हिस्से की सफाई और मेंटेनेंस शामिल
प्राधिकरण ने बताया कि तीसरी बार जारी इस टेंडर में पांच किलोमीटर के हिस्से की सफाई और मेंटेनेंस शामिल है। इसके तहत चयनित एजेंसी को 5 वर्षों के लिए जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस अवधि में सड़क की मैकेनिकल स्वीपिंग, ड्रेनेज सफाई, सड़क किनारे झाड़ियों की कटाई, और कचरा निस्तारण जैसे कार्य किए जाएंगे।
एजेंसियों को संतोषजनक नहीं लगी थीं शर्तें
अधिकारियों का कहना है कि पहले दो टेंडर इसलिए खाली गए थे क्योंकि लागत और शर्तें एजेंसियों को संतोषजनक नहीं लगी थीं। इस बार टेंडर की शर्तों में कुछ संशोधन किए गए हैं ताकि अधिक से अधिक एजेंसियां आवेदन कर सकें। एफएनजी एक्सप्रेसवे दिल्ली-एनसीआर के लिए एक अहम संपर्क मार्ग माना जाता है, लेकिन परियोजना अधूरी होने और रखरखाव न होने के कारण यह सड़क लंबे समय से बदहाल है। अब तीसरी बार टेंडर जारी होने से उम्मीद है कि सफाई और रखरखाव का काम जल्द शुरू होगा।
noida news | Noida Authority | FNG Expressway
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us