/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/noida-sector-146-road-2025-10-23-10-00-30.jpg)
नोएडा, वाईबीएन न्यूज। नोएडा अथॉरिटी सेक्टर- 126 में 4.5 करोड़ रुपये की लागत से 500 मीटर लंबी मॉडल रोड बनाने की योजना बना रही है। यह शहर की तीसरी मॉडल सड़क होगी। इस मॉडल रोड के लिए Orionn Architects द्वारा डिजाइन तैयार की गई है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, नई सड़क पैदल यात्रियों की सुरक्षा, वर्षा जल निकासी और फुटपाथों के सही उपयोग जैसी कई समस्याओं का समाधान करेगी।
दृष्टिहीनों के लिए टैक्टाइल फ्लोरिंग
नोएडा प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मॉडल रोड के डिजाइन में सार्वभौमिक पहुंच को ध्यान में रखते हुए रैम्प और दृष्टिहीनों के लिए टैक्टाइल फ्लोरिंग किए जाने की योजना शामिल है। इतना ही नहीं मॉडल रोड को एनर्जी एफिशिएंट बनाने के उद्देश्य से लाइटिंग और सुरक्षित क्रॉसिंग जैसी स्मार्ट सड़क सुविधाएं भी शामिल हैं।
ये खास सुविधाएं भी होंगी मौजूद
सड़क के बेहतर लुक के लिए भी नोएडा प्राधिकरण की ओर से तमाम तैयारियां की जा रही हैं। सड़क पर कवर किए गए ड्रेनेज, सॉसर ड्रेन्स और कैच बेसिन, स्पष्ट संकेत, डस्टबिन, लैंडस्केपिंग, ग्रेनाइट और स्टैम्प्ड कंक्रीट फ्लोरिंग, सजावटी लैंप पोस्ट, बेंच, पौधारोपण और मूर्तियां भी होंगी।
टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है
नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर सतेंद्र गिरी ने कहा कि सीईओ लोकेंद्र एम के अनुमोदन के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ये कदम नोएडा अथॉरिटी की सार्वजनिक स्थानों को हरित, सुरक्षित और सुलभ बनाने की पहल का हिस्सा है। noida news | Noida Authority
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us