/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/1000161854-2025-07-10-20-05-29.jpg)
Seald
YBN PALAMU:-
इसके पहले सिविल सर्जन डा.अनिल श्रीवास्तव ने डा. किरण सिंह नर्सिंग होम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने पीड़ित सोनू सिंह व उनके स्वजनों के द्वारा लगाए गए आरोप की जांच की। जिसमें आपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने से
जच्चा- बच्चा के मौत के आरोप को सही पाया। उन्होंने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया। जिसमें पांकी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.महेंद्र प्रसाद, पांकी सीएचसी एमओ डा. किरण कुमारी व प्रखंड लेखा प्रबंधक को शामिल किया गया है। टीम को डा. किरण सिंह नर्सिंग होम में हुई घटना का 48 घंटे का जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.महेंद्र प्रसाद को नर्सिंग होम सील करने की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके आलोक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.महेंद्र प्रसाद ने सीओ राजकुंवर सिंह को पत्र लिखकर नर्सिंग होम सील करने का आग्रह किया। इसके आलोक में सीओ ने सीआई मनोज कुमार को भेजकर नर्सिंग होम को सील करा दिया।
जानें क्या है पूरा मामला :-
कोनवाई निवासी ममता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर स्वजनों ने डा. किरण सिंह नर्सिंग होम पांकी में भर्ती कराया था। जहां बुधवार देर रात उसका सीजेरियन आपरेशन किया गया। जिसमें चिकित्सक दंपति डा. किरण सिंह व डा.अखिलेश यादव के द्वारा लापरवाही बरतने के कारण ममता देवी के साथ उसके नवजात की मौत हो गई। इसको लेकर मृतका के पति सोनू सिंह समेत ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह नर्सिंग होम के बाहर प्रदर्शन कर कार्रवाई करने की मांग की। सोनू सिंह ने पांकी थाना में आवेदन देकर डा. किरण सिंह नर्सिंग होम के संचालक चिकित्सक दंपति डा. किरण सिंह व डा.अखिलेश यादव पर कार्रवाई करने की मांग की थी।