Advertisment

PALAMU:-महताब बनाए गए मोहर्रम इंतेजयामिया कमिटी के जेनरल खलीफा

पलामू : अंजुमन इस्लाहउल मुस्लेमीन के दफ्तर में सोमवार को मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी व मुस्लिम समाज के लोगों की सोमवार की रात बैठक हुई। .

author-image
Md Zeeshan Samar
एडिट
सर्वसम्मति से मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी के जेनरल बनाए गए महताब का स्वागत करते पूर्व जेनरल व अन्य।

सर्वसम्मति से मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी के जेनरल बनाए गए महताब का स्वागत करते पूर्व जेनरल व अन्य। Photograph: (Original )

YBN PALAMU:-

Advertisment

इसकी सदारत (अध्यक्षता) अंजुमन इस्लाहउल मुस्लेमीन के सदर मुस्तफा कमाल ने की। बैठक में मोहर्रम इंतेजयामिया कमिटी के निवर्तमान जेनरल खलीफा जीशान खान, पूर्व जेनरल खलीफा इसराइल आजाद उर्फ मंटू, शहरयार अली आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में सर्वसहमति से मो. महताब आलम उर्फ पिंटू को इस बार के लिए मोहर्रम इंतेजामिया का जेनरल खलीफा चुना गया। जेनरल खलीफा बनने पर मो. महत्ताब का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। उनके नेतृत्व में इस वर्ष मोहर्रम पारंपरिक रीति रिवाज के साथ बढ़-चढ़कर मनाने का निर्णय लिया गया। मो. महत्ताब ने कहा कि वे इस वर्ष बेहतर तरीके से मोहर्रम मनाने व सभी को साथ लेकर चलेंगे। सभी के के सहयोग से ही मोहर्रम को सफल बनाया जाएगा। उनकी पूरी कोशिश होगी कि अभिभावक तुल्य कई सीनियर व पूर्व जेनरल खलीफाओं के सहयोग से इस बार का मोहर्रम को यादगार हो। मौके पर रेयाज अहमद खान, शमशेर खान,सोनू खान,आजाद खान, अजहर पप्पू ,नेयाज अहमद, सन्नू सिद्दीकी, इमामउद्दीन खान, बिलाल, अलाउद्दीन राईन,रुस्तम कबाड़िया,आसिफ राइन उर्फ मोनू, गुड्डू खान, असफर रब्बानी,इकबाल कुरैशी, शाहिद खां मिस्त्री, राजा अशरफी,मासूम अंसारी,वसीम खान,मुन्ना खान,अन्नू हवारी, शाहनवाज शाह, अताउल राइन, मोज्जा खलीफा, नसीम खान,सद्दाम अंसारी, राजा साहब, बंटी राइन, विक्की, बिट्टू शाह, मिट्ठू खान, वसीम खान, हिकमतयार अली, साकिब आलम, अनवर अंसारी, फैयाज खान, सद्दाम खान, जाफर महबूब, पिंटू राइन, फहद फारूक, नसीम, असगर राइन, अजमल, शाहबाज आलम, राजा सैफ, मुसाफ फैसल, , इमामुद्दीन राईन, साबिर, गयूर बल्खी आदि काफी लोग मौजूद थे।

Advertisment
Advertisment