/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/0Tj6fgSACE2wYMJNY8xj.jpg)
DIG: Naushad Alam Photograph: (Original )
YBN PALAMU:-
लंबित मामलों के निष्पादन व क्षेत्र में विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। आम जनता के शिकायतों का त्वरित समाधान करने, जनता के साथ बेहतर समन्वय, क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने का हिदायत दी। कहा कि पलामू में भय मुक्त वातावरण बनाना पहली प्राथमिकता है। कुछ भटके हुए लोग मुख्यधारा से जुड़ें। और मुख्यधारा से जुड़कर सरकार की योजनाओं का लाभ लें। अपने घर परिवार के साथ जीवन व्यतीत करें। इसके लिए पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है। निरीक्षण के बाद डीआईजी नौशाद आलम से एक महिला फरियादी ने मुलाकात की। फरियादी अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने शीघ्र ही समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, हुसैनाबाद इंस्पेक्टर थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, महिला थाना प्रभारी पार्वती कुमारी, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी नारायण सोरेन, देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।