/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/big-news-palamu-2025-07-11-20-28-23.png)
YBN PALAMU:-
पहली घटना: एक ही परिवार में दो बच्चों की मौत:-
पहली घटना चैनपुर के नरसिंहपुर पथरा गांव की है, जहां प्रेम चौरसिया (40 वर्ष) अपने दो पुत्रों अर्जुन कुमार (10 वर्ष) और देव कुमार
(12 वर्ष) के साथ एक ही बिस्तर पर सोए हुए थे। इसी दौरान रात में जहरीले सांप ने तीनों को डंस लिया। शुरुआत में परिजनों को लगा
कि शायद बारिश के मौसम में किसी कीड़े ने काटा होगा, लेकिन जब तीनों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, तो आनन-फानन में उन्हें
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) लाया गया। वहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए तीनों को रांची रिम्स रेफर
कर दिया। रास्ते में हालत और बिगड़ने पर उन्हें तुंबागड़ा के नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में दोनों बच्चों
की मौत हो गई। प्रेम चौरसिया की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
दूसरी घटना : महिला की मौत, पति की हालत गंभीर
दूसरी घटना बसडीहा गांव की है। यहां भिखारी भुइयां और उनकी पत्नी शकुंतला देवी रात जमीन पर सो रहे थे, तभी जहरीले सांप ने दोनों को काट लिया। परिजन उन्हें गंभीर अवस्था में एमएमसीएच लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान शकुंतला देवी की मौत हो गई। भिखारी भुइयां की हालत भी नाजुक बनी हुई है।
दोनों घटनाओं में मरने वालों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर चैनपुर थाना पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। गांव में शोक की लहर है और मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
सदर विधायक के रिश्तेदार हैं प्रेम चौरसिया
बताया जाता है कि मृतकों में प्रेम चौरसिया सदर विधायक आलोक चौरसिया के रिश्ते में दामाद थे। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक के परिजन एमएमसीएच पहुंचे और इलाज की निगरानी की। मासूम बच्चों की मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया है। परिजन बार-बार बेहोश हो रहे हैं और गांव के लोग भी सदमे में हैं।
उधर, घटना की सूचना पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, मनोहर कुमार लाली, कांग्रेस नेता शैलेश चंद्रवंशी समेत कई जनप्रतिनिधि एमएमसीएच पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हाल जाना। सभी ने शोकसंतप्त परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।