Advertisment

PALAMU:-बालिका अंडर 17 आयु वर्ग में सहोदय उच्च विद्यालय शाहपुर ने जमाया कप पर कब्जा

पलामू: जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को अंडर 17 बालिका श्रेणी फाइनल मैच खेला गया ‌इसमें चैनपुर प्रखण्ड के सहोदय उच्च विद्यालय शाहपुर ने रामगढ़ प्रखंड की टीम को 2-1 गोल से पराजित कर कर कप पर कब्जा कर लिया।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000161276

विजेता टीम के साथ समग्र शिक्षा अभियान के पदाधिकारीगण Photograph: (Original)

YBN PALAMU:-

Advertisment

दोनों टीम निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर पाईं। मुकाबले का फैसला पेनाल्टी शूट आउट में हुआ। इसमें सहोदय उच्च विद्यालय शाहपुर ,चैनपुर की टीम विजयी रही। यह मैच शाहपुर स्थित सहोदय उच्च विद्यालय के मैदान में खेला गया ‌ इससे पूर्व सेमीफाइनल में चैनपुर प्रखंड की सहोदय उच्च विद्यालय की टीम ने लेस्लीगंज को व रामगढ़ की टीम ने पाटन की टीम को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल की विजेता व उपविजेता टीम को सामग्र शिक्षा अभियान के एपीओ उज्ज्वल मिश्र व जिला खेल संघ के संजय कुमार त्रिपाठी ने मोमेंटो, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । मैच संचालन में मोहम्मद इदरीश, साहब सिंह, सौराज सिंह,कौशल कुमार ,दीपेंद्र कुमार,प्रमोद मेहता, शिक्षक अविनाश रंजन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एपीओ मिश्रा ने बताया कि विजेता टीम प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने 13 जुलाई को गढ़वा जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर बीपीओ रोहित,मनोज तिवारी सिंह,अमोद सिन्हा,नीरज कुमार,अजय पांडेय,अतुल अखौरी,संजय रंजन और शिक्षक आलोक तिवारी आदि उपस्थित थे।

Advertisment
Advertisment