/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/1000161276-2025-07-09-20-14-29.jpg)
विजेता टीम के साथ समग्र शिक्षा अभियान के पदाधिकारीगण Photograph: (Original)
YBN PALAMU:-
दोनों टीम निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर पाईं। मुकाबले का फैसला पेनाल्टी शूट आउट में हुआ। इसमें सहोदय उच्च विद्यालय शाहपुर ,चैनपुर की टीम विजयी रही। यह मैच शाहपुर स्थित सहोदय उच्च विद्यालय के मैदान में खेला गया इससे पूर्व सेमीफाइनल में चैनपुर प्रखंड की सहोदय उच्च विद्यालय की टीम ने लेस्लीगंज को व रामगढ़ की टीम ने पाटन की टीम को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल की विजेता व उपविजेता टीम को सामग्र शिक्षा अभियान के एपीओ उज्ज्वल मिश्र व जिला खेल संघ के संजय कुमार त्रिपाठी ने मोमेंटो, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । मैच संचालन में मोहम्मद इदरीश, साहब सिंह, सौराज सिंह,कौशल कुमार ,दीपेंद्र कुमार,प्रमोद मेहता, शिक्षक अविनाश रंजन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एपीओ मिश्रा ने बताया कि विजेता टीम प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने 13 जुलाई को गढ़वा जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर बीपीओ रोहित,मनोज तिवारी सिंह,अमोद सिन्हा,नीरज कुमार,अजय पांडेय,अतुल अखौरी,संजय रंजन और शिक्षक आलोक तिवारी आदि उपस्थित थे।