/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/j-2025-08-01-16-16-04.png)
kude se azaadi
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/j-2025-08-01-15-24-10.png)
सीएम रेखा गुप्ता खुद सफाई अभियान को करेंगी लॉन्च
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 1 अगस्त को ISBT कश्मीरी गेट पर झाड़ू लगाकर इस अभियान की शुरुआत की इससे अभियान में जनता को जागरूक करने की प्रेरणा मिली है
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/k-2025-08-01-15-25-24.png)
लोगों और अधिकारियों की भागीदारी
एमसीडी अधिकारी, RWAs, नागरिकों ने मिलकर शहर भर में सफाई की शुरुआत की है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/h-2025-08-01-15-28-48.png)
गीला और सूखा कचरा अलग करने की शुरुआत
अभियान के दौरान घरों ,दुकानों और दफ्तरों को यह समझाया जा रहा है कि वे गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करें, ताकि उसे दोबारा इस्तेमाल किया जा सके।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/s-2025-08-01-15-30-08.png)
स्कूली और कॉलेज‑बच्चों की भागीदारी
स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थी "Cleanliness Ambassadors" बनकर अभियान में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/koodese-azadi-campaign-2025-08-01-15-38-22.png)
रेलवे ट्रैक व वैज्ञानिक क्षेत्रों में सफाई
अभियान के तहत रेलवे पटरियों, निर्माण स्थलों व वैज्ञानिक इलाकों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/koodese-azadi-campaign-2025-08-01-15-40-43.png)
जन‑भागीदारी और पुरस्कार प्रेरणा
सरकार ने प्रदर्शन के आधार पर wards और RWAs को रैंकिंग व पुरस्कार देने की व्यवस्था की है
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/untitled-design-17-2025-08-01-15-41-44.png)
सरकारी कार्यालयों से लेकर झुग्गी‑बस्तियों तक सफाई अभियान
अभियान की शुरुआत सरकारी कार्यालयों से की गई; झुग्गी, बाजारों, अस्पतालों व सार्वजनिक शौचालयों में भी सफाई की जाएगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/koodese-azadi-campaign-2025-08-01-15-43-03.png)
शहर को मनाएगें ‘कूड़े‑मुक्त दिल्ली’
यह अभियान न सिर्फ सफाई पर बल्कि नागरिकों में स्वच्छता की आदत विकसित करने की दिशा में भी अहम कदम है
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us