/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/untitled-design-53-2025-08-06-15-31-01.png)
उत्तरकाशी में प्रकृति का कहर: भूस्खलन से तबाही की तस्वीरें
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/untitled-design-54-2025-08-06-15-32-17.png)
भीषण भूस्खलन की शुरुआत
उत्तरकाशी के पहाड़ी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के बाद अचानक भूस्खलन हुआ, जिसने गांवों को अपनी चपेट में ले लिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/untitled-design-55-2025-08-06-15-33-17.png)
बाढ़ जैसे हालात
तेज बारिश से छोटी नदियां उफान पर हैं। गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और लोग ऊंचाई पर शरण लिए हुए हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/untitled-design-56-2025-08-06-15-34-38.png)
मलबे में दबी सड़कें
मुख्य मार्गों पर भारी मलबा जमा हो गया है, जिससे आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है। राहत कार्यों में हो रही देरी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/untitled-design-57-2025-08-06-15-35-36.png)
उम्मीद अभी बाकी है
इस भीषण त्रासदी के बावजूद लोग हिम्मत नहीं हार रहे। स्थानीय लोग और अधिकारी मिलकर पुनर्निर्माण में जुटे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/untitled-design-58-2025-08-06-15-36-30.png)
गांवों में पसरा सन्नाटा
प्रभावित गांवों में चारों ओर मलबा, टूटे घर और खामोशी पसरी है। कई लोग अपने प्रियजनों की तलाश में भटक रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/untitled-design-59-2025-08-06-15-38-55.png)
तबाह हुए घर
भूस्खलन की चपेट में आकर कई घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। कई परिवारों को रातों-रात बेघर होना पड़ा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/untitled-design-60-2025-08-06-15-40-55.png)
सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान
स्कूल, मंदिर और अन्य सरकारी इमारतें भी भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बच्चों की पढ़ाई और पूजा-पाठ दोनों प्रभावित हुए हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/untitled-design-61-2025-08-06-15-41-58.png)
राहत और बचाव कार्य जारी
NDRF, SDRF और सेना की टीमें मौके पर पहुंचीं और मलबा हटाने व लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य कर रही हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us