/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/cyber-crime-2025-08-06-11-38-06.jpg)
फाइल फोटो।
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। जॉर्जटाउन थाना क्षेत्र के चिंतामणि रोड पर गुरुवार देर रात एक जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़खानी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रही डॉक्टर के साथ स्कूटी सवार युवक ने चलती गाड़ी में पीछे से आकर बदसलूकी की और हाथ मारा। विरोध करने पर आरोपी तेज रफ्तार से भाग निकला। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश में दो विशेष टीमें गठित की गई हैं।
चलती स्कूटी में पीछे से आकर युवक ने की हरकत
जानकारी के अनुसार, SRN हॉस्पिटल में तैनात एक जूनियर डॉक्टर गुरुवार रात करीब 9:50 बजे ड्यूटी खत्म करके अपने साथी डॉक्टर के साथ घर जा रही थीं। जैसे ही दोनों जॉर्जटाउन के चिंतामणि रोड स्थित विंटेज हट के सामने पहुंचे, तभी सफेद जैकेट पहने एक स्कूटी सवार युवक पीछे से आया। उसने अचानक डॉक्टर को पीछे से गलत तरीके से छुआ और हाथ मारा। अचानक हुए इस हमले से दोनों डॉक्टर घबरा गईं और जोर से चिल्लाने लगीं। इससे पहले कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, आरोपी अपनी स्कूटी की रफ्तार बढ़ाकर मौके से फरार हो गया।
साथियों को दी जानकारी, रात में ही पहुंचीं थाने
घटना से डरी डॉक्टर ने तुरंत फोन कर अपने साथी डॉक्टरों को पूरी घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद पीड़िता अपने साथी के साथ जॉर्जटाउन थाने पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शुक्रवार को तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। फुटेज के आधार पर जल्द आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
डॉक्टरों में रोष, सुरक्षा पर उठे सवाल
घटना के बाद मेडिकल कॉलेज व SRN हॉस्पिटल के डॉक्टरों में रोष है। उनका कहना है कि रात में ड्यूटी कर लौटने वाली महिला डॉक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए। व्यस्त मार्ग पर ऐसी घटना होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस तरह की वारदातों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: High Court News: वन विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक व क्षेत्रीय निदेशक को आपराधिक अवमानना नोटिस
यह भी पढ़ें: High Court News: समय से जवाब न दाखिल होने पर अपर मुख्य सचिव गृह तलब
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us