Advertisment

Crime News: तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई, तीन युवकों की मौत, एक गंभीर

प्रयागराज में बुधवार देर रात बाइक सवारों की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो गया। जिसमें तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। शहर के तेलियरगंज इलाके में एक ही बाइक पर चार युवक बैठकर तेज रफ्तार जा रहे थे।

author-image
Abhishak Panday
27

देर रात तेलियरगंज इलाके में बाइक खंभे में टकराने से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि चौथे युवक की हालत गंभीर है। Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज में बुधवार देर रात बाइक सवारों की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो गया। जिसमें तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। शहर के तेलियरगंज इलाके में एक ही बाइक पर चार युवक बैठकर तेज रफ्तार जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक ओल्ड कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज की धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे तो घटना स्थल पर चारों तरह खून बिखरा था। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और चारों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषात कर दिया। वहीं हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली रोते-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे।

एक बाईक पर चार सवार, हादसे में चली गई तीन की जान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब 11 बजे चार युवक अपाचे बाइक पर सवार होकर तेलियरगंज से मजार चौराहे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक उनसे संभली नहीं और अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक दूर जा गिरे। सड़क पर जगह-जगह खून बह रहा था और उनकी हड्डियों के टुकड़े दूर-दूर तक बिखरे मिले। लोगों की माने तो बाइक सवारों की लापरवाही से हादसा हुआ। एक ही बाइक पर चारों युवक सवार थे। रफ्तार तेज होने के कारण बाइक उनसे संभली नहीं और खंभे से जा टकराई। वहीं हादसे में घायल गौतम, शनि, आदर्श और गोलू को लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने गौतम, शनि और आदर्श को मृत घोषित कर दिया। जबकि गोलू की हालत गंभीर बनी हुई है।

अस्पताल में पहुंचे परिजन शव देख मचा कोहराम

वहीं घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो पहले वह घटना स्थल पर पहुंचे। घटना स्थल का नजारा देख कोहराम मच गया। परिजनों को पता चला कि सभी को अस्पताल भेजा गया है। जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे तो पता चला की आदर्श, शनि और गौतम की मौत हो गई तो चीख-पुकार मच गई। जानकारी जैसे ही मुहल्ले के लोगों को हुई तो अस्पताल में भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर पूछताछ और छानबीन की। जानकारी पर आला अफसर भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना स्थल की तरफ से जो भी गुजर रहा था, वहां का नजारा देखकर ठिठक जा रहा था।

यह भी पढ़ें:प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी का शुभारंभ

Advertisment

यह भी पढ़ें:प्रयागराज कमिश्नर को अब लखनऊ की जिम्मेदारी; सौम्या अग्रवाल होंगी नई कमिश्नर

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी पर पाकिस्तान निर्मित वीडियो साझा करने के आरोपी की जमानत मंजूर

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment